Advertisment

Bengaluru Stampede: RCB जीत जश्न में बेंगलुरु भगदड़ पर CM सिद्धारमैया का बयान, बोले- क्रिकेट एसोसिएशन को बताया जिम्मेदार

Bengaluru Stampede RCB: बेंगलुरु स्टेडियम भगदड़ पर कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने क्रिकेट एसोसिएशन को ठहराया जिम्मेदार। कहा- महाकुंभ में भी हुई थी भगदड़, ऐसे हादसों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। मृतकों को मिलेगा 10 लाख का मुआवजा।

author-image
Shashank Kumar
Bengaluru Stampede

Bengaluru Stampede

Bengaluru Stampede: बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुए दर्दनाक हादसे को लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने RCB की आईपीएल 2025 जीत के जश्न में उमड़ी भीड़ और भगदड़ के लिए कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि सरकार ने आयोजन की अनुमति दी थी, लेकिन आयोजन और भीड़ प्रबंधन की पूरी जिम्मेदारी एसोसिएशन की थी।

Advertisment

"किसी ने नहीं सोचा था ऐसा होगा", बोले सीएम

प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिद्धारमैया ने कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे (Bengaluru Stampede) ने पूरे राज्य को झकझोर दिया है। “स्टेडियम की क्षमता सिर्फ 35 हजार थी, लेकिन बाहर 3 से 4 लाख लोग इकट्ठा हो गए। किसी ने भी इस तरह के हादसे की कल्पना नहीं की थी। भीड़ बेकाबू हो गई, गेट तोड़े गए और भगदड़ मच गई,” उन्होंने बताया।

सोशल मीडिया पर जताया दुख: जीत की खुशी फीकी हुई

सीएम ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “इस हादसे के दर्द ने RCB की जीत की खुशी को भी फीका कर दिया है।” उन्होंने यह भी बताया कि अत्यधिक भीड़ और स्टेडियम की कमजोर व्यवस्थाओं के चलते हालात बेकाबू हो गए। हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए।

https://twitter.com/ANI/status/1930276114859208830

अस्पताल जाकर घायलों से मिले, मुआवजे का ऐलान

मुख्यमंत्री ने बौरिंग और वैदेही अस्पताल में जाकर घायलों से मुलाकात की और उनकी स्थिति की जानकारी ली। सरकार ने मृतकों (Bengaluru Stampede) के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा और घायलों के लिए मुफ्त इलाज की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है।

Advertisment

"महाकुंभ में भी भगदड़ हुई थी", विपक्ष पर पलटवार

विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर सिद्धारमैया ने तीखा जवाब देते हुए कहा, “महाकुंभ जैसे आयोजनों में भी भगदड़ होती है। यह अप्रत्याशित हादसा है, इस पर राजनीति करना शर्मनाक है।” उन्होंने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि पार्टी इस मुद्दे को राजनीति का मंच बना रही है, जबकि अब समय है एकजुट होकर समाधान निकालने का।

ये भी पढ़ें:  CG Samayojan: समायोजन प्रक्रिया के नाम पर भ्रष्टाचार का खेल, कई BEO-DEO होंगे सस्पेंड! स्कूल शिक्षा विभाग बना मूकदर्शक

क्रिकेट एसोसिएशन पर सीधी जिम्मेदारी तय

सीएम ने दोहराया कि कार्यक्रम की मेजबानी क्रिकेट एसोसिएशन ने की थी और आयोजन से जुड़े सभी व्यवस्थात्मक निर्णय उसी के थे। “हमने सिर्फ अनुमति दी थी, प्रबंधन की जिम्मेदारी आयोजकों की थी। विधानसभा के बाहर भी भीड़ थी, पर वहां कोई हादसा नहीं हुआ,” उन्होंने कहा।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  PM Fasal Bima Yojana: किसानों को मिलेगा रबी-खरीफ फसलों का सुरक्षा कवच, मौसम के अनुसार जानें कौन सी फसलें कब होती हैं कवर

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Breaking News cm siddaramaiah Bangalore news IPL 2025 RCB fans Political Statement Bengaluru Stampede RCB RCB Victory Celebration KSCA Crowd Control Stampede News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें