/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Bengaluru-Murder-Case.jpg)
Bengaluru Murder Case: बेंगलुरु की एक स्टार्ट-अप कंपनी की महिला CEO ने अपने चार साल के बच्चे की हत्या से जुड़ी कुछ बातें पुलिस के साथ शेयर की हैं।
महिला ने बताया कि गोवा के होटल के कमरे में उसका बेटा सोया कहां था, उसका सूटकेस रखा कहां था और उसने सूटकेस में अपने बेटे की लाश रखी कैसे थी। इन सारी बातों को महिला सीईओ ने पुलिस से शेयर कर बताया है।
गोवा पुलिस के मुताबिक, सूचना सेठ के ने जैसा बताया उसके आधार पर शुक्रवार (12 जनवरी) को डेढ़ घंटे तक क्राइम सीन रिक्रिएट किया गया था।
पुलिस ने सूचना को होटल के उस कमरे में लेकर गई, जहां वो अपने बेटे के साथ ठहरी हुई थी।
क्राइम सीन रिक्रिएशन के समय सूचना ने बताते हुए कहां, कि बेटे की मौत के बाद उसने कैसे चाकू से अपनी कलाई काटी और आत्महत्या करने की कोशिश की।
संबंधित खबर: Bangalore Metro: बेंगलुरु मेट्रो की पर्पल लाइन आज से शुरू, ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात
सूचना ने बेंगलुरु (Bengaluru Murder Case) से गोवा के लिए एकतरफा फ्लाइट टिकट बुक कराया था। शायद वह फ्लाइट की जगह सड़क रास्ते ले लौटना चाह रही थी।
तो वहीं, शनिवार को सूचना के पति वेंकट रमन अपना बयान दर्ज कराने के लिए वकील के साथ गोवा के कैलंगुट पुलिस स्टेशन पहुंचे थे।
बेटे के मर्डर के समय वे इंडोनेशिया में थे। जब उनको पुलिस से बेटे की मौत की खबर मिली तो वे 9 जनवरी को इंडिया आए और उन्होनें 10 जनवरी को बेंगलुरु में बेटे का अंतिम संस्कार किया।
सूचना के बैग से मिला नोट लिखा पति को नहीं दे सकती बच्चा
सूचना के बैग से टिश्यू पेपर पर लिखा एक नोट भी मिला जिसमें लिखा है - मेरे बच्चे की कस्टडी को लेकर कोर्ट और मेरे पति दबाव बना रहे हैं। मेरा पति हिंसक है।
इसी डर की वजह से मैं उसे 1 दिन के लिए भी अपना बच्चा नहीं दे सकती।
पुलिस का मानना है कि सूचना ने बेटे की हत्या के बाद अपने हाथ की नस काट ली थी। पुलिस ने होटल के कमरे से चाकू, तौलिया, तकिया और एक लाल बैग जब्त किया है।
सूचना ने पति को मैसेज कर कहा था बेटे से मिलने का
आपको बता दें कि सूचना अपने पति से अलग रह रही थी। दोनों की तलाक की प्रोसेस चल रही थी। पुलिस जांच में सामने आया कि सूचना ने 6 जनवरी को अपने पति को मैसेज किया था कि वह अगले दिन अपने बेटे से मिल सकता है।
लेकिन जब पति 7 जनवरी को अपने बेटे से मिलने पहुंचा तो देखा कि मां-बेटा बेंगलुरु में नहीं है। तो वह उसी दिन इंडोनेशिया के लिए रवाना हो गया।
संबंधित खबर: Viral Video: अगर आपको लगता है कि बेंगलुरु में सबसे ज्यादा ट्राफिक है, तो एक बार गुरुग्राम का ये वीडियो जरूर देखें
पति और उसके बच्चे का मिलना सूचना को नहीं था पसंद
सूचना ने बताया कि पति मेरा और मेरे बेटे का शारीरिक शोषण करता है। इसी वजह से सूचना नहीं चाहती थी कि उसका पति बेटे से मिले। सूचना ने 2022 में अगस्त के महिने में पति पर घरेलू हिंसा का भी आरोप लगाया था।
सूचना ने यह दावा किया था कि उसके पति की साल भर की इनकम 1 करोड़ रुपए से ज्यादा है। गुजारा भत्ते के तौर पर सूचना ने अपने पति से हर महीने 2.5 लाख रुपए की मांग की थी।
AI एथिक्स लिस्ट में 100 प्रतिभाशाली महिलाओं में शामिल है सूचना
बेंगलुरु की (Bengaluru Murder Case) सूचना सेठ की लिंक्डइन प्रोफाइल के हिसाब से, एक AI एथिक्स एक्सपर्ट और डेटा साइंटिस्ट हैं। साथ ही उसके पास डेटा साइंस और AI में काम करने का करीब 12 साल का अनुभव है।
साथ ही वह डेटा एंड सोसाइटी में मोजिला फेलो, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के बर्कमैन क्लेन सेंटर में फेलो और रमन रिसर्च इंस्टीट्यूट में रिसर्च फेलो भी रह चुकी है।
ये भी पढ़ें:
छत्तीसगढ़ कोल स्कैम में बड़ा खुलासा, IAS रानू साहू, सौम्या चौरसिया ने पूछताछ में खोले राज
Panchak January 2024: सावधान आज रात से शुरु हो रहे हैं मृत्यु पंचक, क्या करें, क्या नहीं
Divya Pahuja Murder: नहर से बरामद हुई दिव्या पाहुजा की लाश, आरोपी बलराज ने खोले राज
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें