हाइलाइट्स
- 10वीं पास शख्स ने सिर्फ 4200 की सैलरी से की शुरुआत।
-
सब्र और स्मार्ट सेविंग से 1 करोड़ से ज्यादा की बचत।
-
साधारण जीवनशैली और बिना कर्ज के बनी मोटिवेशनल कहानी।
Bengaluru Man 1 Crore Savings: बेंगलुरु के एक साधारण परिवार से आने वाले शख्स ने यह साबित कर दिया कि समझदारी और सब्र से बड़ी से बड़ी मंजिल हासिल की जा सकती है। यह कहानी उस व्यक्ति की है जिसकी शिक्षा सिर्फ 10वीं तक हुई और पहली सैलरी मात्र 4200 रुपए थी, लेकिन आज उसके बैंक खाते में 1 करोड़ रुपए से ज्यादा जमा हैं। उसकी जीवनशैली साधारण है, न कर्ज है और न ही क्रेडिट कार्ड का बोझ।
यह कहानी एक मोटिवेशन तो है ही। साथ ही, यह सीख भी है कि आप कैसे सब्र रखते हुए करोड़ों की सेविंग कर सकते हैं।
27 साल की उम्र में पहुंचा बेंगलुरु
साल 2000 में यह शख्स दक्षिण भारत के एक छोटे से गांव से बेंगलुरु आया। उस समय उसकी जेब में सिर्फ 5 हजार रुपए थे। उम्र 27 साल थी और पहली नौकरी से उसे 4200 रुपए मिलते थे। कठिन परिस्थितियों के बावजूद उसने हार नहीं मानी और बचत की आदत को जीवन का हिस्सा बना लिया।
स्मार्ट सेविंग का कमाल
रेडिट (Reddit) पर अपनी कहानी साझा करते हुए उसने बताया कि नियमित और स्मार्ट सेविंग (Smart Saving) की वजह से आज उसके पास बैंक खाते में 1.01 करोड़ रुपए जमा हैं। इसके अलावा करीब 65 हजार रुपये उसने इक्विटी में लगाए हैं। खास बात यह है कि उसने कभी कर्ज नहीं लिया और न ही क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया।
ये भी पढ़ें- Jio Free Unlimited Data: 3 दिन तक 5G डेटा बिल्कुल मुफ्त, 9वीं सालगिरह पर 50 करोड़ यूजर्स को तोहफा, जानें कैसे मिलेगा?
अब भी जीते हैं साधारण जिंदगी
उसकी जीवनशैली बेहद सादी है। वह अपने खर्चों को नियंत्रित करता है और अनावश्यक चीजों पर पैसा नहीं लगाता। यही वजह है कि कम सैलरी से शुरुआत करने के बावजूद उसने करोड़ों की बचत कर ली। यह कहानी उन सभी लोगों के लिए मोटिवेशन है, जो मानते हैं कि बड़ी बचत के लिए बड़ी आय जरूरी होती है।
आप भी कर सकते हैं ऐसी सेविंग
- पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)
यह स्कीम सरकार चलाती है। 15 साल की लॉक-इन पीरियड होता है और कंपाउंडिंग ब्याज (compound interest) की वजह से लंबी अवधि में करोड़ों तक का फंड बन सकता है।
- एम्प्लॉई प्रोविडेंट फंड (EPF)
सैलरी वालों के लिए सबसे आसान और सुरक्षित विकल्प। इसमें कर्मचारी (Employee) और नियोक्ता (Employer) दोनों का योगदान होता है। इसमें नियमित रूप से जमा रकम से बड़ी रकम तैयार हो जाती है।
- नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS)
रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए बेहतरीन। इसमें इक्विटी और डेट दोनों का कॉम्बिनेशन होता है, जिससे जोखिम कम और रिटर्न अच्छा मिलता है।
- म्यूचुअल फंड SIP (Systematic Investment Plan)
हर महीने थोड़ी रकम इक्विटी या हाइब्रिड म्यूचुअल फंड में डालने से लंबे समय में करोड़ों का कॉर्पस तैयार हो सकता है।
- स्टॉक मार्केट (Equity Investment)
अगर समझदारी से चुनकर अच्छे स्टॉक्स में लंबी अवधि के लिए निवेश किया जाए तो पैसा तेजी से बढ़ सकता है। लेकिन इसमें धैर्य और रिसर्च दोनों जरूरी हैं।
- फिक्स्ड डिपॉजिट (FD)
कम जोखिम वाला विकल्प। ब्याज दरें भले ज्यादा न हों, लेकिन लंबे समय तक नियमित निवेश से अच्छी खासी पूंजी जमा हो सकती है।
- रिकरिंग डिपॉजिट (RD)
हर महीने छोटी-छोटी रकम जमा करके भविष्य के लिए बड़ा फंड तैयार करने का सरल तरीका।
- गोल्ड इन्वेस्टमेंट
गोल्ड हमेशा महंगाई (inflation) को मात देता है। सोना, गोल्ड बॉन्ड या डिजिटल गोल्ड में निवेश लंबे समय तक संपत्ति बनाने का भरोसेमंद तरीका है।
- रियल एस्टेट (Real Estate Investment)
जमीन, मकान या फ्लैट में निवेश लंबी अवधि में अच्छी वैल्यू देता है। खासकर मेट्रो और विकसित हो रहे शहरों में।
- सुकन्या समृद्धि योजना या अन्य स्मॉल सेविंग स्कीम्स
परिवार या बच्चों के लिए सुरक्षित भविष्य बनाने के लिए। इसमें ब्याज दर भी अच्छी होती है और टैक्स बेनिफिट भी मिलता है।