Bengaluru Mahalaxmi Murder Case: बेंगलुरु के महालक्ष्मी मर्डर केस ने नया मोड़ ले लिया है। इस मामले के मुख्य आरोपी ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है। आरोपी का शव एक पेड़ पर लटका हुआ मिला।
घटनास्थल के पास आरोपी की बाइक भी बरामद (Bengaluru Mahalaxmi Murder Case) की गई है। इसके अलावा एक डायरी भी पुलिस को मिली है, जिसमें आरोपी मुक्तिरंजन रॉय ने महालक्ष्मी के मर्डर की बात कबूली है।
महालक्ष्मी के मिले थे 59 टुकड़े
20 सितंबर को बेंगलुरु (Bengaluru Mahalaxmi Murder Case) के व्यालिकावल इलाके में बसप्पा गार्डन के पास बने तीन मंजिला मकान में 29 साल की महालक्ष्मी की डेडबॉडी मिली थी। उसके शव के 59 टुकड़े कर फ्रिज में रखे हुए मिले थे।
इस मामले (Bengaluru Mahalaxmi Murder Case) की शुरुआती जांच में पता चला था कि बॉडी के टुकड़े 19 दिनों से फ्रिज में बंद थे। जांच में पता चला कि महिला के सिर को तीन हिस्सों में काटा गया। पैर के कई टुकड़े किए गए। महिला की आंतें, सिर के बाल और अन्य छोटे हिस्से एक प्लास्टिक में भर फ्रिज में रखे गए थे।
1 आरोपी अरेस्ट
महालक्ष्मी (Bengaluru Mahalaxmi Murder Case) के भाई उक्कम सिंह ने बहन के ऑफिस के मैनेजर, कलीग और एक दोस्त पर भी हत्या का शक जताया था। पुलिस ने इन सभी को पूछताछ करके छोड़ दिया था।
उक्कम के मुताबिक, जांच अधिकारी ने कहा था पुलिस को 5 लोगों पर शक था। एक आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है। वहीं, मुख्य आरोपी के बताया था कि वो फरार है।
रिलेशनशिप में थे दोनों
महालक्ष्मी मल्लेश्वरम में एक कॉस्ट्यूम आउटलेट में टीम लीडर थी। महालक्ष्मी और मुख्य आरोपी रंजन (Bengaluru Mahalaxmi Murder Case) एक ही मॉल में काम करते थे। दोनों साल 2023 से एक-दूसरे को जानते थे और रिलेशनशिप में थे।
ये भी पढ़ें…Jitiya snan: बिहार में जितिया स्नान के दौरान दुखद हादसा, अलग-अलग जगहों पर डूबने से 40 लोगों की मौत