वास्को 12, जनवरी (भाषा) बेंगलुरू एफसी ने पहले हाफ में एक गोल से पिछड़ने के बाद इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट के सातवें सत्र के दूसरे चरण के पहले मुकाबले में मंगलवार को यहां नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी को 1-1 की बराबरी पर रोक दिया।
फेडरिको गालेगो की मदद पर लुइस मचाडो ने 27वें मिनट नॉर्थईस्ट को बढ़त दिलायी जबकि पूर्व चैम्पियन बेंगलुरु एफसी के लिए राहुल भेके ने 49वें मिनट में गोल किया। भेके ने यह गोल डिमास डेलगाडो की मदद पर दागा।
बेंगलुरु को 11 मैचों में चौथी बार जबकि नॉर्थईस्ट को भी इतने ही मैचों में छठी बार ड्रॉ खेलना पड़ा है।
अंक तालिका में बेंगलुरु 13 अंकों के साथ छठे नंबर पर जबकि नॉर्थईस्ट 12 अंकों के साथ सातवें स्थान पर कायम है।
भाषा
आनन्द पंत
पंत