Amazon Parcel Snake: क्या हो अगर आप अमेजन से कोई पार्सल मंगाएं और उसे खोलते ही अंदर से कोबरा निकल आए। जाहिर है कि आपके होश उड़ जाएंगे। कर्नाटक के बेंगलुरु में तन्वी नाम की महिला के साथ ऐसा ही हुआ है। महिला ने अमेजन से गेमिंग कंट्रोलर मंगाया था। जब उसने पार्सल खोला तो अंदर से कोबरा निकला। ये घटना 17 जून की है जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पैकेजिंग टेप से चिपक गया था सांप
अमेजन पार्सल के पैकेजिंग टेप से सांप चिपक गया था। इस वजह से किसी को नुकसान नहीं हुआ। तन्वी ने X पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि अमेजन से XBox कंट्रोलर मंगाया था जिसके साथ सांप फ्री मिला है। पार्सल के अंदर से स्पेक्टैकल्ड कोबरा निकला जो मूल रूप से कर्नाटक में पाया जाता है। लोगों ने सांप को पकड़कर सुरक्षित जगह पर छोड़ दिया।
अमेजन ने कस्टमर को रिफंड किए पैसे
महिला के मुताबिक अमेजन ने उसे पूरे पैसे रिफंड कर दिए हैं। उसे इस बात से हैरानी है कि उसे अपनी जान जोखिम में डालनी पड़ी। महिला का आरोप है कि ये अमेजन के खराब ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम, वेयरहाउस में गंदगी और देखरेख में लापरवाही के कारण हुआ है।
ये खबर भी पढ़ें: किसानों को केंद्र से राहतः मोदी कैबिनेट ने 14 फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाया, हर राज्य में खुलेगी फॉरेंसिक यूनिवर्सिटी
अमेजन ने मांगी माफी
घटना के बाद अमेजन ने महिला कस्टमर से माफी मांगी। अमेजन इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी घटना की जांच कर रही है। हमारे ग्राहकों, कर्मचारियों और सहयोगियों की सेफ्टी हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। हम ग्राहकों को भरोसेमंद शॉपिंग एक्सपीरिएंस देने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। उनके लिए चीजों को सही बनाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।