Kolkata: बंगाली एक्ट्रेस सुचंद्र दासगुप्ता की मौत की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि शनिवार रात सेट से लौटते वक्त उनकी बाइक का एक्सीडेंट हो गया जिसमें उनकी मौत हो गई। बता दें कि एक्ट्रेस महज 29 साल की थी। इस घटना से उनके करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य सदमे में हैं।
यह भी पढ़ें… MI VS SRH: हाई स्कोरिंग मुकाबले में मुंबई की जीत, प्लेऑफ्स की उम्मीदें कायम
घटना उस समय हुई जब वह शनिवार रात सेट से पानीहाटी स्थित अपने घर जा रही थी। मिली जानकारी के अनुसार, वह ऐप आधारित बाईक पर पीछे बैठी हुई थी। जब उनकी बाइक बारानगर घोषपारा रोड से गुजर रही थी तभी एक साइकिल चला रहा युवक सड़क क्रॉस कर रहा था। साइकिल को बचाने में बाइक चलाने वाले ने ब्रेक मारा, जिससे गाड़ी अनियंत्रित हो गई।
जिस वजह से बंगाली एक्ट्रेस सुचंद्र दासगुप्ता बाइक से गिर गई। खबरों के मुताबिक, जिस समय वह बाइक से गिरी, उस समय उसे दस पहिया वाहन ने टक्कर मार दी थी। हेलमेट पहने होने के बावजूद उनकी वहीं मौत हो गई। उनका हेलमेट के कई टुकड़े हो चुके थे। उधर बंगाली एक्ट्रेस की मौत के बाद सड़क पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। बारानगर पुलिस के आने और स्थिति को संभालने तक दुर्घटना के कारण ट्रैफिक थोड़ी देर के लिए बाधित रहा।
यह भी पढ़ें… Rajasthan Tourism: 60 करोड़ साल पहले उल्कापिंड से बना रामगढ़ क्रेटर झील अब बनेगा सैलानियों की सैरगाह
ताजा जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है। वहीं बताते चलें कि बंगाली अभिनेता सुचंद्र दासगुप्ता कुछ बंगाली टेलीविजन सीरीज में मुख्य रूप से सहायक भूमिकाओं में दिखाई दी हैं। वह खासतौर पर हिट टेलीविज़न शो ‘गौरी एलो’ में अपनी भूमिका के लिए फेमस है।