Advertisment

बंगाल का आर्थिक भविष्य निवेशक अनुकूल परिवेश पर निर्भर: ठाकुर

author-image
Bhasha
भारत ने 2015-20 के दौरान व्यापार को आसान बनाने के लिए कई कदम उठाए: डब्ल्यूटीओ

नयी दिल्ली, चार जनवरी (भाषा) केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार कहा कि पश्चिम बंगाल का आर्थिक भविष्य निवेशक अनुकूल और सक्रिय नीति परिवेश पर निर्भर है। ये चीजें कंपनियों को निवेश के लिये प्रोत्साहित करती हैं।

Advertisment

उन्होंने यह भी कहा कि इस बारे में पश्चिम बंगाल की जनता को निर्णय करना है और निर्णायक कदम उठाना है।

ठाकुर ने राज्य की मौजूदा सरकार की एक तरह से आलोचना करते हुए कहा कि प्रत्येक बंगाली को यह पूछने की जरूरत है कि उद्योगपति क्यों पश्चिम बंगाल में निवेश करने से हिचकते हैं और कंपनियों को निर्बाध कारोबार की अनुमति क्यों नहीं दी जाती। राज्य में इस साल अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘आखिर कब बंगाल उद्यमियों और स्टार्टअप के लिये अनुकूल परिवेश बनाएगा? या उन्हें स्थानीय गुंडे परेशान करेंगे और उन पर हमले करेंगे? कबतक स्थानीय नेतृत्व ईमानदार पेशेवरों और उनकी कंपनियों को परेशान करेंगे ? क्या बंगाल विघटनकारी राजनीति या विघटनकारी नवोन्मेष के लिये जाना जाता रहेगा?

Advertisment

ठाकुर ने कोलकाता में बंगाल चैंबर ऑफ कामर्स को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘बंगालियों को निर्णय करने, चर्चा करने और निर्णायक कदम उठाने की जरूरत है। बंगाल का आर्थिक भविष्य निवेशक अनुकूल और सक्रिया नीतिगत परिवेश पर निर्भर है जो कंपनियों को आकर्षित करता है।’’

नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए मंत्री ने कहा, ‘‘नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार ने साहसिक, निर्णायक और सोच-विचारकर फैसले किये...वर्ष 2014 में जब हम सत्ता में आये, हमें विरासत में ऐसी अर्थव्यवस्था मिली जिसकी गिनती ‘पांच नाजुक अर्थव्यवस्थाओं’ में होती थी। विदेशी निवेशक भारत से पैसा निकाल रहे थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आज हर देश और हर कंपनी भरोसेमंद भागीदार चाहता है और वह भागीदार भारत है।’’

Advertisment

भाषा रमण अजय

अजय

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें