/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/iFBzjkfP-nkjoj-30.webp)
Benefits of Salt Bath: आज की तेज़-तर्रार जिंदगी में थकान, तनाव और शरीर में दर्द जैसी समस्याएं बेहद आम हो गई हैं। कई बार लोग इनसे राहत पाने के लिए तुरंत पेनकिलर या अन्य दवाइयों का सहारा लेते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन समस्याओं का एक नेचुरल और असरदार उपाय आपकी बाथरूम में ही मौजूद है?
जी हां नमक के पानी से नहाना (Salt Bath)। यह न केवल शरीर को रिलैक्स करता है बल्कि आपकी त्वचा, मांसपेशियों और मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी बेहद लाभदायक होता है।
आइए विस्तार से जानते हैं कि नमक के पानी से नहाने के क्या फायदे होते हैं, कौन सा नमक सबसे अच्छा होता है और इसे सही तरीके से कैसे इस्तेमाल करना चाहिए।
क्या होता है सी-सॉल्ट ?
[caption id="attachment_913573" align="alignnone" width="786"]
क्या होता है सी-सॉल्ट ?[/caption]
सी-सॉल्ट, जिसे समुद्री नमक कहा जाता है, समुद्र के पानी को सुखाकर तैयार किया जाता है।
यह साधारण खाने के नमक से काफी अलग होता है क्योंकि इसमें मैग्नीशियम, कैल्शियम, पोटैशियम और जिंक जैसे जरूरी मिनरल्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। ये मिनरल्स त्वचा की सेहत, मांसपेशियों की मजबूती और शरीर के डिटॉक्स के लिए बहुत फायदेमंद माने जाते हैं।
नमक के पानी से नहाने के फायदे
1. त्वचा (Skin) के लिए फायदेमंद
हेल्थलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, सी-सॉल्ट बाथ स्किन की गहराई से सफाई करता है।
यह डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करता है, जिससे त्वचा मुलायम और चमकदार बनती है।
सी-सॉल्ट में मौजूद मिनरल्स स्किन को हाइड्रेटेड और ग्लोइंग बनाए रखते हैं।
यह स्किन इन्फेक्शन, एक्ने और खुजली जैसी समस्याओं को भी कम करता है।
नियमित उपयोग से त्वचा पर नेचुरल निखार आता है।
2. मांसपेशियों के दर्द में राहत (Muscle Pain Relief)
जो लोग दिनभर ऑफिस में बैठकर काम करते हैं या भारी मेहनत वाला कार्य करते हैं, उन्हें अक्सर मांसपेशियों में दर्द या अकड़न की शिकायत होती है।
नमक के पानी से नहाने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है।
यह मांसपेशियों के तनाव को कम करता है और थके हुए शरीर को आराम देता है।
खासकर थके हुए पैरों और पीठ दर्द में यह बेहद असरदार माना जाता है।
3. तनाव और मानसिक थकान से राहत (Stress Relief)
नमक का पानी न केवल शरीर के लिए बल्कि मन के लिए भी बहुत फायदेमंद है।
इसमें नहाने से शरीर और दिमाग दोनों को शांति मिलती है।
गर्म पानी में सी-सॉल्ट मिलाकर नहाने से तनाव और चिंता कम होती है।
यह नींद की गुणवत्ता (Sleep Quality) में सुधार करता है।
इसलिए विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि रात में सोने से पहले नमक वाले पानी से नहाएं।
4. शरीर को डिटॉक्स करता है (Body Detoxification)
नमक के पानी से नहाने से शरीर के रोमछिद्र (pores) खुलते हैं और टॉक्सिन्स बाहर निकलते हैं।
यह शरीर को अंदर से साफ करता है।
त्वचा को ताजगी और ऊर्जा मिलती है।
5. संक्रमण और सूजन में फायदेमंद (For Infections and Inflammation)
सी-सॉल्ट में एंटीबैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं।
यह त्वचा पर मौजूद बैक्टीरिया को खत्म करता है।
सूजन, फंगल इंफेक्शन और छोटे घावों को ठीक करने में मदद करता है।
ये भी पढ़ें : Gold Rate Today: सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल, चांदी 2 लाख के पार, जानें आज का ताजा रेट
नमक के पानी से नहाने का सही तरीका
- एक टब में गुनगुना पानी भरें।
- इसमें लगभग 1/4 कप से 2 कप तक सी-सॉल्ट मिलाएं।
- नमक पूरी तरह घुल जाने तक पानी को छोड़ दें।
- जब पानी हल्का गुनगुना रह जाए, तो उसमें 15–20 मिनट तक रिलैक्स करें।
- इसके बाद शरीर को साधारण पानी से धो लें।
- नहाने के बाद बॉडी पर एक अच्छा मॉइस्चराइज़र लगाना न भूलें, ताकि त्वचा सूखने न पाए।
सावधानियां (Precautions)
अगर आपकी त्वचा पर कोई घाव, संक्रमण या जलन है तो नमक वाले पानी से न नहाएं।
संवेदनशील त्वचा (Sensitive Skin) वाले लोग पहले पैच टेस्ट करें।
नमक से एलर्जी होने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।
डायबिटीज या स्किन डिसऑर्डर वाले लोग इस नुस्खे को अपनाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह लें।
ये भी पढ़ें : MP Weather: भोपाल समेत प्रदेश में गुलाबी ठंड का असर, 25 से ज्यादा शहरों में तापमान 20 डिग्री से नीचे
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें