Advertisment

Benefits Of Earpearsing : आखिर क्यों छिदवाए जाते है कान, जानिए इसका वैज्ञानिक कारण

author-image
deepak
Benefits Of Earpearsing : आखिर क्यों छिदवाए जाते है कान, जानिए इसका वैज्ञानिक कारण

Benefits Of Earpearsing : भारतीय संस्कृति में सदिया से कान, नाक छिदवाने की परंपरा चली आ रही है। कहा जाता है कि कान,नाक छिदवाना हमारी भारतीय संस्कृति के रीति-रिवाज है। हालांकि भारत के अलावा विदेशों में भी कान और नाक छिदवाए जाते है लेकिन विदेशों में फैशन के तौर पर किया जाता है। विदेशों में महिलाओं के साथ साथ पुरूष भी बड़ी मात्रा में कान छिदवाने लगे है।

Advertisment

विदेशों में तो फैशन के तौर पर कानों को छिदवाया जाता है लेकिन भारत में यह एक परंपरा के तौर पर निभाया जाता है। विश्व में भारत एक मात्र ऐसा देश है जहां पुराने रिति रिवाजों को मानाना जाता है, बाकि देशों में तो यह सब विज्ञान पर आधारित है। कई लोग कान नाक को छिदवाने को विज्ञान से जोड़कर देखते है। कान, नाक को छिदवाने को लेकर कहा जाता है। कि यह एक्युपंचर बिंदु होता है। यह एक तरह का उपचार है।

क्या है वैज्ञानिक कारण?

वैज्ञानिको की माने तो जिस जगह कान छिदवाया जाता है वहां पर दो एक्‍यूप्रेशर प्‍वाइंट्स होते है, जो बेहद जरूरी होते है। पहला मास्‍टर सेंसोरियल और दूसरा मास्‍टर सेरेब्रल। जो कि आपकी सुनने की क्षमता को बढाते है। साथ ही टिटनेस जैसी समस्या से निजात दिलाने में सहायक होते है। वैज्ञानिक का यह भी मानना है कि महिलाओं और पुरुष के कान के बीच की जगह प्रजनन के लिए फायदेमंद होती है। इसके अलावा महिलाओं को पीरियड्स में होने वाली समस्या से राहत मिलती है।

ये भी होते है फायदे!

कान छिदवाने से शरीर से जुड़े कई फायदे होते है। वैज्ञानिको का कहना है कि कान छिदवाने से लकवा जैसी गंभीर बीमारी का खतरा नहीं होता है। साथ ही कान के निचले हिस्से में दबाव पड़ने से तनाव कम होता है, आंखों की रौशनी सही रहती है, ब्रेन पावर बढ़ता है।

Advertisment
health Weight Loss health benefits 6 benefits of ear piercing 8 benefits of ear piercing in men benefits of ear piercing benefits of ear piercing for female benefits of ear piercing for male benefits of ear piercings benefits of earpiercing ear pearsing benefits ear piercing ear piercing benefit ear piercing benefits ear piercing benefits in babies ear piercing benefits in hindi ear piercing health benefits ear piercing ideas ear piercing special benefits Earpearsing left ear piercing benefits male ear piercing benefits
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें