Advertisment

Ben Stokes Retirement: रिटायरमेंट का फैसला वापस लेंगे बेन स्टोक्स ! क्या 2023 वर्ल्ड कप में खेलेंगे

author-image
Bansal News
Ben Stokes Retirement:  रिटायरमेंट का फैसला वापस लेंगे बेन स्टोक्स ! क्या 2023 वर्ल्ड कप में खेलेंगे

मेलबर्न। इंग्लैंड को उम्मीद है कि स्टार हरफनमौला बेन स्टोक्स भारत में अगले साल होने वाले वनडे विश्व कप से पहले एक दिवसीय क्रिकेट से संन्यास का अपना फैसला बदलेंगे । स्टोक्स ने हाल ही में विश्व कप फाइनल्स में टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई । उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप फाइनल में 53 रन की नाबाद पारी खेली । वह न्यूजीलैंड के खिलाफ 2019 में वनडे विश्व कप फाइनल में 92 रन बनाकर नाबाद रहे थे। इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान स्टोक्स ने इस साल हालांकि वनडे क्रिकेट को यह कहकर अलविदा कह दिया कि तीनों प्रारूपों में खेलना उनके लिये संभव नहीं है ।

Advertisment

इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कोच मैथ्यू मोट ने उम्मीद जताई कि स्टोक्स अपना फैसला बदलेंगे । उन्होंने कहा ,‘‘ जब उन्होंने मुझे वनडे क्रिकेट को अलविदा कहने के बारे में कहा तो मैने सबसे पहले यही कहा कि उनके हर फैसले में मैं उनके साथ हूं । मैने यह भी कहा कि संन्यास लेने की जरूरत नहीं है । वह जब चाहे खेल सकते हैं ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ यह उनका फैसला है । अगले साल विश्व कप होना है और हमें ज्यादा टी20 क्रिकेट नहीं लेना है ।

लेकिन यह फैसला उन्हें लेना है ।’’ मोट ने कहा ,‘‘ वह जितना हमारे लिये खेल सकें, उतना ही अच्छा है । टेस्ट कप्तान के रूप में वह शानदार काम कर रहे हैं लेकिन सीमित ओवरों के क्रिकेट में वह हमारी रणनीति का अहम हिस्सा हैं । वह तीनों विधाओं के माहिर खिलाड़ी हैं । वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने दम पर मैच जिता सकते हैं ।’’

hindi news Cricket Hindi News cricket news latest sports news england cricket team retirement News t20 world cup 2022 world cup 2023 ben stokes Ben Stokes Retirement Ben Stokes T20 World Cup 2022 Michael Vaughan on ben Stokes Michael Vaughan Tweet Michael Vaughan Twitter
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें