Bemetra News: बेमेतरा जिले के साजा विधायक ईश्वर साहू ने अपने बेटे पर दर्ज एफआईआर को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। ईश्वर साहू ने बताया कि बिना किसी उचित जांच के उनके बेटे, कृष्णा साहू, के खिलाफ SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि उनके राजनीतिक विरोधी उनकी लोकप्रियता को घटाने के लिए साजिश कर रहे हैं। साहू का आरोप है कि जब उनके विरोधियों ने उन्हें हरा नहीं पाया, तो उन्होंने उनके बेटे को फंसाने की कोशिश की।
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि आदिवासी समाज की शिकायत के बाद कृष्णा साहू के खिलाफ पुलिस ने मंगलवार को एफआईआर दर्ज कर ली है। आदिवासी समाज ने कृष्णा साहू पर मारपीट, गाली-गलौज और अपमानजनक जातिगत टिप्पणी करने का आरोप लगाया है।
इससे पहले, आदिवासी समाज के अध्यक्ष ने थाना साजा के टीआई पर आरोप लगाया था कि विधायक ईश्वर साहू के दबाव में रिपोर्ट दर्ज नहीं की जा रही थी। उन्होंने इस मामले (Chhattisgarh News) में समझौता करने के लिए धमकाने की शिकायत कलेक्टर और एसडीएम से भी की थी।