इन तीन हेडमास्टर को कारण बताओ नोटिस
- सुनील राजपूत (प्रधान पाठक, शासकीय प्राथमिक शाला मौहाभाटा)
- नवीन दास गोस्वामी (हेड मास्टर, शासकीय प्राथमिक शाला नवागांवखुर्द)
- होरिलाल घृतलहरे (हेड मास्टर, शासकीय प्राथमिक शाला मुढ़िया)
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव: निर्विरोध जीते प्रत्याशियों की सूची जारी, ये 33 उम्मीदवार बने विजेता
2 टीचर ने किया था चुनाव ड्यूटी से इनकार
चुनाव ड्यूटी से इनकार करने पर दो शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इन शिक्षकों में गेंदराम डेहरे (ग्राम जोगीपुर) और चन्द्रिका प्रसाद (ग्राम खैरझिटी) शामिल हैं, जिन्होंने निर्वाचन ड्यूटी में भाग लेने से असमर्थता व्यक्त की थी। इसके बाद कलेक्टर ने उन्हें नोटिस जारी किया है।