Advertisment

बेमेतरा में 6 शिक्षकों को कलेक्टर ने किया सस्पेंड: 3 हेडमास्टर समेत 5 टीचर्स को कारण बताओ नोटिस, इस वजह से हुई कार्रवाई

Bemetara Teacher Suspended: बेमेतरा में 6 टीचर सस्पेंड, 2 हेडमास्टर और 5 टीचर को नोटिस भी दिया गया है।

author-image
Harsh Verma
बेमेतरा में 6 शिक्षकों को कलेक्टर ने किया सस्पेंड: 3 हेडमास्टर समेत 5 टीचर्स को कारण बताओ नोटिस, इस वजह से हुई कार्रवाई

Bemetara Teacher Suspended: नगरीय निकाय चुनाव 2025 (CG Nagariya Nikay Chunav 2025) के चुनावी कार्यों में लापरवाही के कारण बेमेतरा कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा ने कड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर ने 6 शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया है।

हेडमास्टर सहित पांच अन्य शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस

इसके अलावा तीन हेडमास्टर सहित पांच अन्य शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। 24 घंटे के भीतर जवाब देने का आदेश दिया। अगर निर्धारित समय में जवाब नहीं आता है, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। इसमें एक आत्मानंद स्कूल का में सहायक टीचर है।

निलंबित किए गए 6 शिक्षकों के नाम 
  1. विकास कुमार वर्मा (सहायक शिक्षक, स्वामी आत्मानंद स्कूल, ठेलका)
  2. निर्मल ठाकुर (व्याख्याता, हायर सेकेंडरी स्कूल, बोरतरा)
  3. कमलेश कुमार वर्मा (हायर सेकेंडरी स्कूल, बोरतरा)
  4. नागेश्वर चौहान (सहायक शिक्षक, शासकीय प्राथमिक शाला, केशतरा)
  5. मनोज कश्यप (शिक्षक एलबी, शासकीय माध्यमिक शाला, घिवरी)
  6. चैन सिंह ठाकुर (शिक्षक, पूर्व माध्यमिक शाला, कोंगियाकला)

इन तीन हेडमास्टर को कारण बताओ नोटिस

  1. सुनील राजपूत (प्रधान पाठक, शासकीय प्राथमिक शाला मौहाभाटा)
  2. नवीन दास गोस्वामी (हेड मास्टर, शासकीय प्राथमिक शाला नवागांवखुर्द)
  3. होरिलाल घृतलहरे (हेड मास्टर, शासकीय प्राथमिक शाला मुढ़िया)

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव: निर्विरोध जीते प्रत्याशियों की सूची जारी, ये 33 उम्मीदवार बने विजेता

2 टीचर ने किया था चुनाव ड्यूटी से इनकार

चुनाव ड्यूटी से इनकार करने पर दो शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इन शिक्षकों में गेंदराम डेहरे (ग्राम जोगीपुर) और चन्द्रिका प्रसाद (ग्राम खैरझिटी) शामिल हैं, जिन्होंने निर्वाचन ड्यूटी में भाग लेने से असमर्थता व्यक्त की थी। इसके बाद कलेक्टर ने उन्हें नोटिस जारी किया है।

Advertisment
Bemetara​ nagriya nikay chunav Bemetara teacher suspended Bemetara collector suspends Teacher
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें