Advertisment

Bemetara News: बेमेतरा विवाद के बाद आज छत्तीसगढ़ बंद, बसों में तोड़फोड़, भारी पुलिस बल तैनात

Bemetara News: बेमेतरा विवाद के बाद आज छत्तीसगढ़ बंद, बसों में तोड़फोड़, भारी पुलिस बल तैनात Bemetara News: vishwa-hindu-parishads-team-came-out-in-the-call-of-chhag-bandh-police-force-deployed-in-large-numbers-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Bemetara News: बेमेतरा विवाद के बाद आज छत्तीसगढ़ बंद, बसों में तोड़फोड़, भारी पुलिस बल तैनात

रायपुर।Bemetara News बेमेतरा Bemetara में हुए विवाद के बाद आज पूरे छत्तीसगढ़ को बंद किया गया है। आपको बता दें हिंदू संगठनों के आह्वान के पर सीजी बंद रहेगा। इस मामले में छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स में समर्थन नहीं दिया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव बिरनपुर गांव जाएंगे। जहां वे पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे।  विश्व हिंदू परिषद और भाजपा कार्यकर्ता की अगुआई में रायपुर, बिलासपुर, बेमेतरा, और आस-पास के जिलों में हाईवे और शहर के भीतर चक्का जाम की तैयारी है। इस दौरान सोमवार को रायपुर बस स्टैंड में विहिप कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया.उन्होंने बस में तोड़ फोड़ की. विहिप के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में बस स्टैंड बंद कराने पहुंचे हैं।

Advertisment

छावनी में तब्दील गांव Bemetara News
आपको बता दें बेमेतरा में विवाद के बाद पूरे गांव में धारा 144 लागू कर दी गई है। गांव छावनी में तब्दील हो गया है। गौरतलब है शनिवार को 2 स्कूली छात्रों के बीच मामूली बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसमें 1 युवक की मौत हो गई थी। साथ ही कई लोग घायल भी हुए थे। इसमें 11 लोगों की गिरफ्तारी की गई थी।

ये है पूरा मामला — Bemetara CG News :
बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव में शनिवार को 2 स्कूली छात्रों के बीच रास्ते में साइकिल चलाते समय कट मारने को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान एक युवक ने छात्र के हाथ पर कांच की बोतल तोड़ दी। जिसके कारण उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया। इस घटना की जानकारी बच्चों के घरों तक पहुंची, तो दोनों पक्षों के लोगों के बीच मारपीट होने लगी। इस बीच दूसरे पक्ष के लोगों ने तलवार से 22 साल के युवक भुनेश्वर साहू की हत्या कर दी थी।

Advertisment

ये हैं आरोपी —Bemetara News News :
मामले में जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है उनमें निजामुद्दीन खान, रशीद खान, मुख्तार खान, अकबर खान, अब्दुल खान, नवाब खान, अयूब खान, शफीक मोहम्मद, बशीर खान, जलील खान और जनाब खान हैं। तनावपूर्ण हालात को देखते हुए बिरनपुर गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं जिले में धारा 144 लागू है। इतना ही नहीं आसपास के जिलों से भी पुलिस बल को भेजा गया है।

 Vishwa Hindu Parishad's team came out in the call of Chhag bandh

raipur news CG news Bemetara News vishwa hindu parishad bemetra news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें