बेमेतरा। IPS भावना गुप्ता को IACP अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उन्हें प्रतिष्ठित 40 अंडर 40 IACP अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है, वे वर्तमान में एसपी बेमेतरा के पद पर तैनात हैं।
सम्मानित होने वाली राज्य की पहली महिला IPS बनी
भावना गुप्ता IACP अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मनित होने वाली पहली महिला IPS बन गई हैं। यह पुरस्कार हर साल दुनिया भर में पुलिस सेवा में 40 लीडर को दिया जाता है।
इसलिए मिला पुरस्कार
उन्हे एसपी सूरजपुर और एसपी सरगुजा में अपने कार्यकाल के दौरान उत्कृष्ट कार्य और नेतृत्व के लिए यह पुरस्कार दिया गया। बता दें कि इससे पहले IACP अवार्ड आईपीएस आरिफ़ शेख और संतोष सिंह को मिल चुका है।
ये भी पढ़ें:
GST Reward Scheme: लोगों को मिलेगा एक करोड़ रुपये का पुरस्कार, इन राज्यों में शुरू हुई योजना
ED Action: राजस्थान के कई शहरों में ED का छापा, इन जगहों पर ली तलाशी
X New Update: अब एक्स पर बिना नंबर शेयर किए ऑडियो-वीडियो कॉल करना होगा आसान, जल्द मिलेगा नया फीचर
Chhattisgarh News, IPS Bhavana Gupta, IACP International Award, SP Bemetara, Bemetara News, छग न्यूज, IPS भावना गुप्ता, IACP अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार, एसपी बेमेतरा, बेमेतरा न्यूज