Advertisment

बेमेतरा में विधायक के बेटे की गुंडगर्दी: एमएलए के बेटे की गिरफ्तारी की मांग, आदिवासी समाज ने दिया बड़ा अल्‍टीमेटम

Bemetara CG News: बेमेतरा में विधायक के बेटे की गुंडगर्दी, गिरफ्तारी की मांग, आदिवासी समाज ने दिया बड़ा अल्‍टीमेटम

author-image
Sanjeet Kumar
Bemetara CG News

Bemetara CG News

Bemetara CG News: छत्‍तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में एक आदिवासी युवक को विधायक के बेटे ने अपने दोस्‍तों के साथ पीट दिया। इस घटना से आदिवासी समाज में आक्रोश व्‍याप्‍त है। विधायक के बेटे के खिलाफ आदिवासी युवक ने साजा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

Advertisment

इस मामले में आरोपी (Bemetara CG News)को अभी तक अरेस्‍ट नहीं किया है। इससे आदिवास समाज में आक्रोश व्‍याप्‍त है। आदिवासी समाज ने पुलिस प्रशासन को 25 अप्रैल तक का अल्‍टीमेटम दिया है। इसके बाद 26 अक्‍टूबर को समाज का बड़ा आंदोलन शुरू हो जाएगा।

जानकारी के अनुसार बेमेतरा (Bemetara CG News) थाना क्षेत्र में विधायक ईश्‍वर साहू के बेटे कृष्‍णा साहू ने आदिवासी के साथ मारपीट की। इस घटना ने अब तूल पकड़ लिया है। घटना के बाद से ही आरोपी फरार है। बता दें कि यह घटना करीब 13 अक्‍टूबर की है। जहां दशहरा पर्व के दौरान एक आयोजन किया गया था, जिसमें मनीष मंडावी भी पहुंचा था। तभी कृष्‍णा साहू ने युवक के साथ मारपीट की।

अब तक नहीं हुई गिरफ्तारी आक्रोशित समाज

Tribal youth lodged FIR

साजा से विधायक ईश्‍वर साहू के बेटे कृष्णा साहू की गिरफ्तारी (Bemetara CG News) अब तक नहीं हो सकी है। आदिवासी समाज का अल्टीमेटम है कि 25 अक्टूबर तक यद‍ि आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया तो 26 से बड़ा आंदोलन किया जाएगा। विधायक ईश्वर साहू के बेटे कृष्णा साहू पर थाने में आदिवासी युवक मनीष मंडावी से मारपीट करने पर SC-ST एक्ट के साथ विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। साजा थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Advertisment

बीच बचाव करने गया तो पीट दिया

बता दें कि साजा थाना इलाके के चेचानमेटा में 13 अक्टूबर को गांव में दशहरा पर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम (Bemetara CG News) में बिरनपुर निवासी आदिवासी युवक मनीष मंडावी भी गया था। पीड़ित मनीष मंडावी ने जानकारी दी कि उसके दोस्त राहुल और विधायक बेटे कृष्णा साहू के बीच विवाद हुआ था।

तभी वह बीच बचाव करने के लिए गया था। इस दौरान कृष्णा साहू ने मनीष के साथ बदसलूकी की और जातिगत शब्‍दों का उपयोग कर गाली-गलौज करने लगा। मनीष ने बताया कि उसे हाथ के कड़े से मारा। उसके साथ करीब दस लोगों ने मारपीट की। उसके दोस्‍त के साथ भी मारपीट की इससे सिर और शरीर पर कई चोटें आई हैं।

ये खबर भी पढ़ें: रायपुर में महिला कर्मचारी ने एक साथ दो जगह किया काम: दोनों विभागों से ली सैलरी, इस गजब कारनामें में जानें फिर क्‍या हुआ

Advertisment

पूर्व सीएम ने लिखा था क्‍या आदिवासी सीएम न्‍याय दिलाएंगे

Bhupesh Baghel

इस मामले के तूल पकड़ने के बाद पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल (Bemetara CG News) ने X पर लिखा था कि यह घटना बेहद आपत्तिजनक है। विधायक के दबाव है। आगे बघेल ने लिखा था कि आदिवासी मुख्यमंत्री अपने समाज तक को न्याय दिलाने में सक्षम नहीं है? क्या एक ‘अराजक’ गृहमंत्री अब मुख्यमंत्री से बड़ा हो गया है?

आदिवासी समाज करेगा प्रदेश स्‍तर पर आंदोलन

आदिवासी समाज (Bemetara CG News) के नेताओं ने जानकारी दी कि 26 अक्‍टूबर से प्रदेश स्तर पर समाज का आंदोलन शुरू किया जाएगा। यह आंदोलन उग्र होगा। समाज के लोगों ने कहा कि एससी एसटी एक्‍ट में केस दर्ज करने के बाद भी पुलिस आरोपी को पकड़ नहीं पाई है। 25 अक्‍टूबर तक पुलिस यद‍ि आरोपी को नहीं पकड़ पाती है तो 26 से आंदोलन शुरू होगा।

ये खबर भी पढ़ें: हेयर फॉल कंट्रोल: झड़ते बालों की समस्या से हैं परेंशान? तो इन बीजों का करें सेवन, मिलेंगे बेहतरीन रिजल्ट

Advertisment
chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News Bemetara News CG Politics cg politics news mla ishwar sahu Bemetara MLA son assaulted tribal community chhattisgarh विधायक ईश्वर साहू
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें