/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bemetara-CG-News.webp)
Bemetara CG News
Bemetara CG News: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में एक आदिवासी युवक को विधायक के बेटे ने अपने दोस्तों के साथ पीट दिया। इस घटना से आदिवासी समाज में आक्रोश व्याप्त है। विधायक के बेटे के खिलाफ आदिवासी युवक ने साजा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
इस मामले में आरोपी (Bemetara CG News)को अभी तक अरेस्ट नहीं किया है। इससे आदिवास समाज में आक्रोश व्याप्त है। आदिवासी समाज ने पुलिस प्रशासन को 25 अप्रैल तक का अल्टीमेटम दिया है। इसके बाद 26 अक्टूबर को समाज का बड़ा आंदोलन शुरू हो जाएगा।
जानकारी के अनुसार बेमेतरा (Bemetara CG News) थाना क्षेत्र में विधायक ईश्वर साहू के बेटे कृष्णा साहू ने आदिवासी के साथ मारपीट की। इस घटना ने अब तूल पकड़ लिया है। घटना के बाद से ही आरोपी फरार है। बता दें कि यह घटना करीब 13 अक्टूबर की है। जहां दशहरा पर्व के दौरान एक आयोजन किया गया था, जिसमें मनीष मंडावी भी पहुंचा था। तभी कृष्णा साहू ने युवक के साथ मारपीट की।
अब तक नहीं हुई गिरफ्तारी आक्रोशित समाज
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Tribal-youth-lodged-FIR.webp)
साजा से विधायक ईश्वर साहू के बेटे कृष्णा साहू की गिरफ्तारी (Bemetara CG News) अब तक नहीं हो सकी है। आदिवासी समाज का अल्टीमेटम है कि 25 अक्टूबर तक यदि आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया तो 26 से बड़ा आंदोलन किया जाएगा। विधायक ईश्वर साहू के बेटे कृष्णा साहू पर थाने में आदिवासी युवक मनीष मंडावी से मारपीट करने पर SC-ST एक्ट के साथ विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। साजा थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
बीच बचाव करने गया तो पीट दिया
बता दें कि साजा थाना इलाके के चेचानमेटा में 13 अक्टूबर को गांव में दशहरा पर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम (Bemetara CG News) में बिरनपुर निवासी आदिवासी युवक मनीष मंडावी भी गया था। पीड़ित मनीष मंडावी ने जानकारी दी कि उसके दोस्त राहुल और विधायक बेटे कृष्णा साहू के बीच विवाद हुआ था।
तभी वह बीच बचाव करने के लिए गया था। इस दौरान कृष्णा साहू ने मनीष के साथ बदसलूकी की और जातिगत शब्दों का उपयोग कर गाली-गलौज करने लगा। मनीष ने बताया कि उसे हाथ के कड़े से मारा। उसके साथ करीब दस लोगों ने मारपीट की। उसके दोस्त के साथ भी मारपीट की इससे सिर और शरीर पर कई चोटें आई हैं।
ये खबर भी पढ़ें: रायपुर में महिला कर्मचारी ने एक साथ दो जगह किया काम: दोनों विभागों से ली सैलरी, इस गजब कारनामें में जानें फिर क्या हुआ
पूर्व सीएम ने लिखा था क्या आदिवासी सीएम न्याय दिलाएंगे
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bhupesh-Baghel-300x225.jpeg)
इस मामले के तूल पकड़ने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bemetara CG News) ने X पर लिखा था कि यह घटना बेहद आपत्तिजनक है। विधायक के दबाव है। आगे बघेल ने लिखा था कि आदिवासी मुख्यमंत्री अपने समाज तक को न्याय दिलाने में सक्षम नहीं है? क्या एक ‘अराजक’ गृहमंत्री अब मुख्यमंत्री से बड़ा हो गया है?
आदिवासी समाज करेगा प्रदेश स्तर पर आंदोलन
आदिवासी समाज (Bemetara CG News) के नेताओं ने जानकारी दी कि 26 अक्टूबर से प्रदेश स्तर पर समाज का आंदोलन शुरू किया जाएगा। यह आंदोलन उग्र होगा। समाज के लोगों ने कहा कि एससी एसटी एक्ट में केस दर्ज करने के बाद भी पुलिस आरोपी को पकड़ नहीं पाई है। 25 अक्टूबर तक पुलिस यदि आरोपी को नहीं पकड़ पाती है तो 26 से आंदोलन शुरू होगा।
ये खबर भी पढ़ें: हेयर फॉल कंट्रोल: झड़ते बालों की समस्या से हैं परेंशान? तो इन बीजों का करें सेवन, मिलेंगे बेहतरीन रिजल्ट
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें