/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Bemetara-Birampur-News-दो-पक्षों-में-खूनी-संघर्ष-ने-ली-जान-साजा-थाना-पुलिस-पर-भी-पथराव.jpg)
बेमेतरा। Bemetara Birampur News : छत्तीसगढ़ में दो पक्षों में खूनी संघर्ष ने एक व्यक्ति की जान ले ली। साथ ही साजा थाना पुलिस पर भी पथराव किया गया, जिसमें पुलिस जवान भी घायल हुए हैं। यह पुलिस जवान गांव में हुए संघर्ष की जानकारी लगने पर पहुंचे थे। जानकारी लगने पर पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।
यह भी पढ़ें- Bijapur Sukma Naxal News : नक्सलियों पर बड़ी कार्रवाई; ड्रोन-हेलीकॉप्टर से बमबारी, प्रेस नोट जारी
बीच-बचाव कर रहे व्यक्ति की गई जान
दोनों गुटों के बीच में बीच-बचाव कर रहे एक व्यक्ति की जान चली गई। जैसे ही दो गुटों में हो रहे इस संघर्ष की जानकारी पुलिस को लगी तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। साजा थाना क्षेत्र के बिरामपुर में जारी इस संघर्ष को शांत कराने के लिए पुलिस अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें-CG Women Entrepreneur News : छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए नई नीति घोषित
पुलिस पर भी किया पथराव
एक दूसरे पर हमला कर रहे दोनों गुटों ने मामला शांत कराने पहुंची पुलिस पर भी पथराव करना शुरू कर दिया। इस पथराव में एक पुलिस अधिकारी घायल हो गए। पुलिस अधिकारी के साथ अन्य घायलों के लिए भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
[caption id="attachment_207299" align="alignnone" width="859"]
Bemetara Birampur News : दो पक्षों में खूनी संघर्ष ने ली जान, साजा थाना पुलिस पर भी पथराव[/caption]
यह भी पढ़ें- Raipur School New Time : गर्मी बढ़ने से बदला रायपुर के स्कूलों का समय, अब इतने बजे लगेंगे
दो बच्चों में विवाद हुआ था विवाद
जानकारी के मुताबिक यह विवाद स्कूल जाने वाले दो बच्चों के बीच हुआ था। इस मामूली विवाद ने इतना बड़ा रूप ले लिया कि दो गुट आमने-सामने आ गए और एक व्यक्ति की मौत हो गई। अब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया है और मामले को शांत कराने में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें- Korea News : आवारा कुत्तों के झुंड ने ली 5 साल की मासूम की जान
दुर्ग आईजी-एसपी मौके पर
दोनों गुटों में हुए इस संघर्ष में चाकूबाजी भी हई, जिसमें चार लोगों के घायल होने की जानकारी मिल रही है। गांव में हुए संघर्ष के मामले की जानकारी लगते ही दुर्ग जिले के आईजी-एसपी भी मौके पर पहुंच गए और लोगों से बातचीत करते हुए मामला शांत कराने की कोशिश की। इस दौरान मीडिया के लिए गांव में जाने से रोक दिया गया है।
इस लिंक पर क्लिक करके देखें वीडियो। - https://fb.watch/jM-Kc7o6Iw/
यह भी पढ़ें- आज का मुद्दा : शराबबंदी पर ‘संग्राम’ ! बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें