Advertisment

BJP को जहां 2018 में मिले थे 93 वोट!, वहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित 1000 ग्रामीणों ने थामा बीजेपी का दामन

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के मस्तूरी गांव में कांग्रस को बड़ा झटका लगा है। यहां से 2018 के चुनाव में बीजेपी को सिर्फ 93 वोट मिले थे!

author-image
Bansal News
BJP को जहां 2018 में मिले थे 93 वोट!, वहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित 1000 ग्रामीणों ने थामा बीजेपी का दामन

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के मस्तूरी गांव में कांग्रस को बड़ा झटका लगा है। जिस गांव से 2018 के चुनाव में बीजेपी को सिर्फ 93 वोट मिले थे! अब वहां के पूरे के पूरे गांव ने कांग्रेस का हाथ छोड़ते हुए बीजेपी का दाम थाम लिया है। यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित करीब 1000 ग्रामीणों के लिए विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति ने बीजेपी की सदस्यता दिलाई।

Advertisment

उम्मीद के मुताबिक विकास कार्य नहीं किए गए

छग के बिलासपुर में पंचायत बेलपान खपरी गांव के लोगों से जब इस संबंध में बात की गई तो उनका कहना था कि गांव में हमारी उम्मीदों के मुताबिक विकास कार्य नहीं किए गए हैं। जिससे चलते पूरे गांव में रोष व्याप्त है। सभी ग्रमीणों ने विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी की उपस्थिति में भगवा गमछा पहना कर भाजपा में प्रवेश कर लिया है।

पार्टी में आना-जाना शुरू

दरअसल, सीजी में साल के आखिरी में चुनाव होने हैं। जैसे-जैसे चुनावी माहौल गर्म हो रहे है वैसे-वैसे पार्टियों के नेताओं और कार्यकर्ताओं का एक-दूसरी पार्टी में आना-जाना शुरू हो गया है। कुछ ऐसा ही हुआ बिलासपुर की मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र में गांव बेलपान खपरी में।

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/05/WhatsApp-Video-2023-05-29-at-5.47.10-PM.mp4"][/video]

Advertisment

जमीनी हकीकत कुछ और ही है

जानकारी के मुताबिक बेलपान खपरी गांव की कुल जनसंख्या की बात करें तो यहां लगभग 1200 वोटर हैं! इनमें से करीब 1000 ग्रामीणों ने बीजेपी की सदस्यता ले ली है। ग्रामीणों का कहना है कि विकास के दावे जरूर किए गए हैं, लेकिन गांव की जमीनी हकीकत कुछ और ही है।

2018 में बीजेपी को मिले थे सिर्फ 93 वोट!

राजनीति और चुनाव से जुड़ी गांव की एक खास बात यह भी है कि यहां 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान बेलपान खपरी गांव से बीजेपी के लिए कथित तौर पर सिर्फ 93 वोट ही मिल सके थे। वहीं 2013 की बात करें तो बीजेपी की खाते में कथित तौर पर गांव से 105 वोट आए थे, लेकिन अब इसी गांव के करीब 1000 ग्रामीणों ने बीजेपी का दाम थाम लिया है।

यह भी पढ़ें- 

UP NEWS: दुधवा बफर जोन में बाघ ने ली किसान की जान, वन विभाग ने कड़ी की निगरानी

Advertisment

Maharashtra: रस्सी के सहारे चलती बस, ड्राइवर का देशी जुगाड़ देख चकरा जाएगा दिमाग

छग में इस तरह सीमित होता जा रहा माओवादियों का दायरा, नक्सली नेटवर्क हो रहा ध्वस्त

bilaspur news Belpan Khapri Villagers join BJP bjp membership CG BJP INC Membership INC Karyakarta join BJP Masturi Vidhansabha Villagers and INC Karyakarta join BJP
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें