/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/86283133-5c9e-41ef-861f-54e559954278.jpg)
नई दिल्ली। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है दरअसल भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (Bharat Electronics Limited) ने भर्ती को लेकर कई पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक यह भर्ती ट्रेनी और प्रोजेक्ट इंजीनियर के कुल 511 रिक्त पदों पर निकाली गई है। इच्छुक अभ्यार्थी बीईएल की आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in पर जाकर 15 अगस्त से पहले आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर निकली भर्तियां
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने कुल 511 पदों पर भर्ती निकाली है जिसमें ट्रेनी इंजीनियर के 308 पदों पर भर्ती निकली है वहीं प्रोजेक्ट इंजीनियर के कुल 203 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है।
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन कर रहे अभ्यार्थी के लिए शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा भी रखी गई है। आवेदन करने वाले अभ्यार्थी के पास चार वर्ष की इंजीनियरिंग की डिग्री होना अनिवार्य है। इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों के लिए आयु सीमा भी रखी गई है। अभ्यर्थी की उम्र 25 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि एससी औ एसटी वर्ग के अभ्यार्थी को पांच वर्ष की छूट दी गई है
चयन प्रक्रिया( Selection process)
इन पदों पर अभ्यार्थियों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए अभ्यार्थी बीईएल की आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in पर जाकर नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें