Advertisment

Begusarai Firing Incident: बिहार में साइको किलर की दहशत ! 30 किलोमीटर तक पिस्टल से की ताबड़तोड़ फायरिंग, एक-एक कर घायल हुए लोग

बिहार के शहर बेगुसराय में बीते दिन की रात दहशत भरी रही जहां पर जिले में हाई-वे पर बाइक सवार दो बदमाशों ने लगभग 30 किलोमीटर तक पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग की।

author-image
Bansal News
Begusarai Firing Incident: बिहार में साइको किलर की दहशत ! 30 किलोमीटर तक पिस्टल से की ताबड़तोड़ फायरिंग, एक-एक कर घायल हुए लोग

Begusarai Firing Incident: बिहार के शहर बेगुसराय में बीते दिन की रात दहशत भरी रही जहां पर जिले में हाई-वे पर बाइक सवार दो बदमाशों ने लगभग 30 किलोमीटर तक पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग की। जिस वारदात में सड़क किनारे खड़े एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई तो वहीं अन्य इलाकों से 10 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है।

Advertisment

सीसीटीवी में कैद हुए साइको किलर

आपको बताते चलें कि, गोलीबारी की घटना से आसपास के इलाकों में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर लोग अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे, बताते चलें कि, बदमाशों ने आतंक मचाते हुए हथियार लहराते, फायरिंग करते हुए आगे बढ़ते रहे। लोग इन्हें साइको किलर बता रहे हैं। अपराधी फायरिंग करते हुए समस्तीपुर की ओर भाग गए। आपको बताते चलें कि, इस घटना में घायल हुए पटना के बाढ़ के रहने वाले विशाल सोलंकी, मोकामा के रहनेवाले रंजीत यादव, बेगूसराय के फुलवरिया निवासी नितेश कुमार, तेयाय के गौतम कुमार, बरौनी के अमरजीत कुमार, मंसूरचक के नीतीश कुमार, मरांची के रहनेवाले मोहन राजा के अलावा प्रशांत कुमार रजक और भरत यादव का नाम सामने आ रही है।

[video width="490" height="270" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/09/KJt-X6YNjwa0ajI8.mp4"][/video]

घटना से दहशत में लोग

आपको  बताते चलें कि, घटना के बाद से शाम 6 बजे से लेकर रात के 9 बजे तक एंबुलेंस के सायरन से बेगूसराय शहर गूंजता रहा। जैसे ही गोलीबारी की खबर लोगों के बीच पहुंची लोग अपने लोगों को कॉल करने लगे कि, वे सलामत है या नहीं। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया है जहां पर सीसीटीवी के जरिए आरोपी की पहचान की जाएगी।

Advertisment

begusarai news begusarai Begusarai firing 1 dead in begusrai firing incident begusarai bihar firing begusarai english news begusarai facebook live firing begusarai firing news begusarai firing video begusarai latest news begusarai mass shooting incident begusarai news today begusarai police begusarai shooting begusarai top news bihar firing bihar shooting incident firing in begusarai multiple incidents of firing shooting incident in bihar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें