हाइलाइट्स
-
शहर में किसी को भी भीख दी तो खानी पड़ सकती है जेल की हवा
-
शहर को भिखारी मुक्त बनाने के लिए की कवायद
-
पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत फरमान किया जारी
Beggars Free Indore: इंदौर शहर को भिखारी मुक्त बनाने के लिए कलेक्टर आशीष सिंह ने एक नया फरमान जारी किया है। शहर में भीख मांगने और देने वालों पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। आदेश का पालन नहीं करने पर धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने शहर को बैगर फ्री सिटी बनाने के लिए ये कवायद की है। शहर में इसके लिए CCTV से मॉनिटरिंग की जाएगी।
शहर को भिखारी मुक्त बनाने के लिए की कवायद
इंदौर शहर को भिखारियों से मुक्त करने के लिए जिला प्रशासन ने ये कवायद की है। हालांकि पहले भी भिखारियों को खत्म करने के लिए कई प्रयास किए गए थे, लेकिन इसके बाद भी भिखारियों पर अंकुश न लगने की वजह से ये निर्णय लिया गया है। अब अगर कोई भी व्यक्ति भीख मांगता दिखा या देते मिला तो उसके खिलाफ धारा 188 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर ने जारी किया आदेश
इंदौर शहर में भिक्षा मुक्त अभियान के तहत कलेक्टर ने ये आदेश जारी किया है। इसके साथ ही इस अभियान को सफल बनाने के लिए इंदौर जिला प्रशासन ने NGO और महिला एवं बाल विकास के साथ पुलिस को भी जोड़ा है। यदि अब कोई भीख मांगते या देते पकड़ाता है, तो आदेश के तहत उसे जेल की हवा खानी पड़ सकती है।
CCTV से रखी जाएगी कड़ी नजर
इस अभियान को सफल बनाने के लिए शहर के चौक चौराहों पर सीसीटीवी केमरों से कड़ी नजर रखी जाएगी। कैमरे में कैद हुई तस्वीरों के हिसाब से उन गाड़ी वालों पर कार्रवाई की जाएगी, जो भीख देंगे।
पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत फरमान किया जारी
इंदौर जिला प्रशासन ने पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत भिखारी मुक्त भारत को साकार करने के लिए नई रणनीति के तहत ये नया फरमान जारी किया है। जिला कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक अभियान के उल्लंघन करने वाले पर कार्रवाई की जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें: पचमढ़ी में बंदरों का आतंक: पर्यटकों के गाल में जड़ रहे चांटे, 200 मीटर दूर सुनी जाती है आवाज, कहीं और किया जाएगा शिफ्ट