हाइलाइट्स
-
रेस्क्यू टीम को धमकाते युवक का वीडियो वायरल
-
भिखारी पकड़ने गई टीम से की गई अभद्रता
-
एनजीओ की शिकायत पर एफआईआर दर्ज
इंदौर। Beggar Free Campaign: कलेक्टर के निर्देश पर देश की सबसे साफ सिटी इंदौर में अब कलेक्टर ने भिक्षुक मुक्त अभियान चालाया है। इस अभियान के दौरान शुक्रवार को एनजीओ की टीम भिखारियों को पकड़ने के लिए पहुंची। इस दौरान रेस्क्यू टीम से बदसलूकी की गई।
इस दौरान एक युवक तो इतना आग-बबूला हो गया कि उसने कलेक्टर और मुख्यमंत्री को ही अब शब्द कह डाले। युवक बोला- तुम गरीबों को उठाकर मरवा रहे हो। तुम्हारे कलेक्टर, मुख्यमंत्री की ऐसी की… और अपशब्द कहे।
MP News: NGO की टीम से युवक ने की बदसलूकी, बुजुर्गों से भीख मंगवाने की हुई थी शिकायत#mpnews #MadhyaPradesh #MadhyaPradeshNews #Indore #NGO pic.twitter.com/ueKJ72ohWm
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) March 1, 2024
बता दें कि विश्व में स्वच्छता के मामले में इंदौर अपनी अलग पहचान रखता है। इंदौर ने सबसे साफ शहर के रूप में सातवीं बार आवॉर्ड हासिल किया है। अब इंदौर को कलेक्टर ने बेगर फ्री (Beggar Free Campaign) बनाने के लिए अभियान शुरू किया है।
इस अभियान में चौक-चौराहों और मंदिरों के बाहर भीख मांगने वालों का रेस्क्यू किया जा रहा है। इसके लिए एनजीओ को जिम्मेदारी दी गई है। एनजीओ इंदौर शहर के परदेसीपुरा पहुंचा था, जहां एक युवक ने रेस्क्यू टीम से बदसलूकी की।
तुम सबको देख लूंगा…
एनजीओ की टीम ने भिखारियों (Beggar Free Campaign) को पकड़ने परदेशीपुरा इलाके में अभियान चलाया था। भिखारियों का रेस्क्यू करने पहुंची टीम से एक युवक ने बदसलूकी की।
युवक बोला- तुम गरीबों को उठाकर मरवा रहे हो। तुम्हारे कलेक्टर, मुख्यमंत्री की ऐसी की…। सबको देख लूंगा, मैं भारती हूं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
पुलिस ने दर्ज किया केस
युवक के रेस्क्यू टीम से बदसलूकी करते हुए वीडियो के वायरल हो हो रहा है। एनजीओ की महिला सदस्य ने परदेशीपुरा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने युवक के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। युवक का नाम आनंद है।
भीख मंगवाने के लिए बड़ा गिरोह करता है काम
जानकारी के अनुसार इंदौर शहर में भीख (Beggar Free Campaign) मांगने वाले बच्चों, बुजुर्ग महिलाओं को चौक-चौराहों और मंदिरों के बाहर के अलावा सड़क, होटल, दुकानों के आसपास भीख मांगते आसानी से देखा जा सकता है।
इंदौर में इनकी संख्या करीब 8 हजार के आसपास है। इनमें इस तरह के लोग भी शामिल हैं जो अपना गुजारा करने के लिए भीख मांगते हैं, लेकिन इनकी संख्या बहुत कम है।
जबकि ऐसे भिखारी (Beggar Free Campaign) जो गिरोह का हिस्सा हैं और भीख मांग रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा बच्चे और महिलाएं हैं, जो भीख मंगवाने वाले गिरोह का हिस्सा हैं। इसमें बड़ी संख्या में बच्चे भी शामिल हैं।
संबंधित खबर: Indore News: इंदौर में बदमाशों का आतंक, 10वीं के छात्रों पर चाकू से हमला, दो छात्र घायल
एक दिन में इतनी इनकम
बता दें कि एक दिन की भिखारी (Beggar Free Campaign) की औसत इनकम कम से कम 1000 रुपए हैं, जबकि मंदिरों के बाहर और साप्ताहिक मार्केट में यह इनकम दो से तीन हजार तक भी पहुंच जाती है।
मालूम हो कि करीब एक माह पहले एक महिला को पकड़ा गया था, उस महिला का पूरा परिवार भीख मांगता था, उस महिला की सात दिन की इनकम करीब 19 हजार रुपए थी। इस महिला ने एनजीओ को बताया था कि उसने करीब दो महीने में ढाई लाख रुपए कमाए हैं।
संबंधित खबर: Indore E-Rickshaw: इंदौर में नहीं रुकेगी ई-रिक्शा की बिक्री, RTO के आदेश पर हाईकोर्ट की राहत