Advertisment

Congress President Election: अध्यक्ष पद चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपने प्रवक्ताओं को दी नसीहत

Congress President Election: अध्यक्ष पद चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपने प्रवक्ताओं को दी नसीहत Before the presidential election, Congress gave advice to its spokespersons SM

author-image
Bansal News
Congress President Election: अध्यक्ष पद चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपने प्रवक्ताओं को दी नसीहत

नई दिल्ली। कांग्रेस ने शुक्रवार को अपने प्रवक्ताओं और संचार विभाग के अन्य पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे पार्टी अध्यक्ष के चुनाव के उम्मीदवारों के बारे में किसी भी तरह की टिप्पणी से परहेज करें।पार्टी महासचिव और संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने अपने विभाग के पदाधिकारियों को भेजे संदेश में यह नसीहत उस वक्त दी है जब एक दिन पहले ही प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने अध्यक्ष पद के लिए अशोक गहलोत का खुलकर समर्थन किया था और शशि थरूर पर निशाना साधा था।

Advertisment

गहलोत और थरूर बीच मुकाबले की उम्मीद

रमेश ने कांग्रेस के प्रवक्ताओं और संचार विभाग के पदाधिकारियों से कहा कि वे अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे किसी भी नेता के बारे में कोई भी टिप्पणी करने से परहेज करें।उन्होंने यह भी कहा कि प्रवक्ता इस चुनाव की लोकतान्त्रिक और पारदर्शी प्रक्रिया का उल्लेख करें।कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में अशोक गहलोत और शशि थरूर के बीच मुकाबले की बढ़ती संभावना के बीच पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने गुरुवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री का खुलकर समर्थन किया था।साथ ही, उन्होंने थरूर को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि थरूर ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान उन्हें पत्र लिखकर उनके (वल्लभ) जैसे कार्यकर्ताओं को कष्ट पहुंचाया है और ऐसे में वह ‘निष्कलंक राजनीतिक जीवन’ वाले गहलोत का चयन करेंगे।

Congress president Congress New President Congress President Election congress president election date Congress President Election NEWS Congress President Sonia Gandhi ashok gehlot congress president election congress party president election congress president election 2022 congress president elections 2022 rahul gandhi congress president election congress president elections congress president election 2022 ashok gehlot congress president election live
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें