Indian Railway Rules: इस डिजिटल युग में सेल्फी का चलन काफी तेज़ी से बढ़ गया हैं. कहीं घूमने जाते समय या फिर किसी भी खूबसूरत पल को लोग तुरंत सेल्फी के जरिये अपने कैमरे में कैद कर लेते हैं.
कई बार तो लोग जान जोखिम में डालकर सेल्फी लेते हुए भी दिखाई दे जाते हैं. इस तरह की कई खबरें और वीडियो भी वायरल हुए हैं, जिसमें सेल्फी के चक्कर में लोगों की जान तक चली गई.
आज हम आपको कुछ ऐसी जानकारी देंगे, जिसके जरिये आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यहां पर हमें सेल्फी क्यों नहीं लेनी चाहिए? अगर आप यहां पर गलती से भी सेल्फी लेते हुए दिख जाएंगे तो आपको भारी जुर्माना देना पड़ सकता हैं. आइये जानते हैं कहां पर हमें सेल्फी नहीं लेनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: Aadhaar Card: नया आधार कार्ड कैसे बनाएं? किस तरह करें अप्लाई, जानें पूरी डिटेल्स
रेलवे नियमों के मुताबिक, यहां पर सेल्फी लेने से बचे
अगर आप भी सेल्फी लेने के शौकीन हैं तो फिर सबसे पहले ये जान लीजिये कि भारतीय रेलवे के नियमों के मुताबिक, रेलवे पटरी या फिर प्लेटफार्म के नजदीक सेल्फी लेने पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगता है. इसके साथ ही 6 महीने के लिए जेल भी हो सकती हैं.
बता दें कि रेलवे स्टेशन के साथ-साथ रेलवे द्वारा बिछाई गई पटरियों वाले इलाके में भी रेल अधिनियम 1989 लागू होता है. इस अधिनियम के तहत अगर कोई भी इन नियमों का उल्लंघन करता है तो फिर उसे भारी जुर्माने के अलावा सजा भी हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Viral 2023: ‘Fire Paan’ खाते ही सामने आये विदेशी लड़के के कई ज़ोरदार रिएक्शन, देंखे वायरल वीडियो
नियमों के उल्लंघन पर सजा का प्रावधान
अगर कोई भी सेल्फी लेकर रेलवे नियमों का उल्लंघन करता है तो फिर उसे रेल अधिनियम 1989 की धारा 145 और 147 के तहत दंडित करने का प्रावधान है. इस अधिनियम में ना सिर्फ रेलवे स्टेशन बल्कि रेल की पटरियों पर भी सेल्फी लेने को दंडनीय अपराध की श्रेणी में रखा गया है.
सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो भी वायरल हो चुके हैं. जिसमें साफ़ देखा गया हैं कि कुछ लोग ट्रेन के गेट पर लटककर रील्स या फिर सेल्फी लेते हैं. इस दौरान कुछ लोग हादसे का शिकार भी हो जाते है. वहीं, आजकल कुछ लोग रेलवे की पटरियों पर भी वीडियो बनाते दिखाई दे जायेंगे.
लापरवाही के ऐसे कई वीडियो वायरल होने के बाद से ही रेलवे ना सिर्फ यात्रियों बल्कि सोशल मीडिया यूजर्स और लोगों से भी अपील कर रहा हैं कि रेलवे वाले इलाके में इस तरह की सेल्फी या वीडियो न ले. इसके लिए रेलवे बकायदा विज्ञापन भी जारी कर रहा हैं.
अगर फिर भी कोई रेलवे नियमों का उल्लंघन कर अपनी जान जोखिम में डालकर सेल्फी लेता है तो उस पर ना फिर भारी जुर्माना लगाया जाएगा बल्कि 6 महीने के लिए जेल भी हो सकती हैं.
Indian Railway Rules #IndianRailway #IRCTC
ये भी पढ़ें:
Driving Licence: आधार कार्ड के बिना भी बन जाएगा ड्राइविंग लाइसेंस! इन डाक्यूमेंट्स से काम होगा आसान
कबाड़ से बनाया रिमोट वाला हवाई जहाज! अब सपने को मिली नई उठान, जानिए कैसे?