हाइलाइट्स
-
पूर्व IPS अधिकारी बीजेपी में शामिल
-
सुखराज सिंह ने ली बीजेपी की सदस्यता
-
बीजेपी दफ्तर में पहुंचकर की बीजेपी ज्वाइन
MP News: मध्यप्रदेश के भोपाल में पूर्व IPS अधिकारी सुखराज सिंह बीजेपी में शामिल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक पूर्व IPS अधिकारी सुखराज सिंह ने बीजेपी दफ्तर में पहुंचकर पर पार्टी ज्वाइन कर ली है.
पूर्व IPS अधिकारी भाजपा की विचारधारा और विकास कार्यो से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ली है. पूर्व IPS अधिकारी का प्रदेश अध्यक्ष ने अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया गया.
प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद जी एवं न्यू जॉइनिंग टोली के संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा उपस्थित रहे.
MP News: पूर्व IPS अधिकारी बीजेपी में शामिल, सुखराज सिंह ने ली सदस्यता#BJP #IPS #MPNews #MadhyaPradesh #MadhyaPradeshNews #sukhrajsingh pic.twitter.com/Hnk9ajP8gH
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) March 3, 2024
सुखराज सिंह ने कही ये बात
सुखराज सिंह ने समाज की भलाई में योगदान देने के लिए पार्टी का सदस्य बनने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि वे भारतीय जनता पार्टी के सिद्धांतों और पहलों और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व से प्रेरित हुए हैं.
पार्टी द्वारा उन्हें सौंपी गई किसी भी जिम्मेदारी को वह पूरी निष्ठा से निभाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हाल ही में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बी-16 चार इमली स्थित अपने आवास पर एक समारोह के दौरान नए सदस्यों का स्वागत किया.
जिनमें पांढुर्ना महिला कांग्रेस अध्यक्ष रंजना बालपांडे, पूर्व सांसद प्रतिनिधि दीपक मानेकर और पन्ना युवा कांग्रेस के पूर्व लोकसभा महासचिव भूपेन्द्र सिंह राजपूत शामिल थे.