Advertisment

Rohit Sharma:चेन्नई टेस्ट से पहले रोहित शर्मा ने यशस्वी, जुरेल और सरफराज पर दिया बड़ा बयान, बांग्लादेश से मुकाबला कल से

Rohit Sharma:चेन्नई टेस्ट से पहले रोहित शर्मा ने यशस्वी, जुरेल और सरफराज पर दिया बड़ा बयान, बांग्लादेश से मुकाबला कल से

author-image
BP Shrivastava
Rohit Sharma

Rohit Sharma: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मंगलवार को मीडिया से चर्चा की। इस दौरान हिटमैन ने अधिकांश सवालों को बेबाकी से जवाब दिया। साथ ही रोहित शर्मा ने युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को लेकर बड़ा बयान दिया है। आइये जानते हैं उन्होंने और क्या-क्या कहा।

Advertisment

'यशस्वी, सरफराज और जुरेल को तैयार करना है'

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा, "हमें यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को भविष्य के लिए तैयार करना होगा। यशस्वी ने कठिन परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन किया है और वो वास्तव में बहुत अच्छा खेला है। सरफराज ने निडरता के साथ खेला और जुरेल के साथ भी ऐसा ही है।"

रोहित ने यह भी कहा

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा, "कुछ चीजें बिल्कुल साफ हैं। जब हम प्लेइंग इलेवन का चुनाव करते हैं, तो पिछले परफॉर्मेंस को देखते हैं कि किसने ज्यादा योगदान दिया है। हम चर्चा करते हैं किसी एक खिलाड़ी के बारे में हमें क्या सही लगता है।"

बांग्लादेश सीरीज काफी अहम- रोहित

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि बांग्लादेश सीरीज हमारे लिए ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए प्रैक्टिस नहीं है। आप जितनी बार अपने देश के लिए खेलते हो, उतनी बार काफी कुछ दांव पर लगा होता है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को देखते हुए हर मैच बेहद अहम है।

Advertisment

केएल राहुल पर रोहित ने क्या कहा?

विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के सवाल पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा, सबके करियर में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। जब मैं कप्तान बना तो केएल राहुल को ज्यादा से ज्यादा मौके देना चाहता था। हमने साफ तौर पर संकेत दिया कि हम उनसे क्या चाहते हैं? हालांकि, इसके बाद उन्होंने कई बार अच्छी पारियां खेली। साउथ अफ्रीका में शतक बनाया। जबकि इंग्लैंड के खिलाफ तकरीबन 80 रन की पारी खेली।

बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से पहला टेस्ट

यहां बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर से चेन्नई में खेला जाएगा। इसके बाद 27 सितंबर से दोनों टीमें कानपुर में दूसरा टेस्ट मैच खेलेंगी। रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्लेइंग इलेवन को लेकर कोई जवाब नहीं दिया है। ऐसे में अंतिम ग्यारह जानने के लिए अभी सिर्फ कयास ही लगा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Toll Tax: 1900 करोड़ की सड़क पर 8000 करोड़ टोल वसूली क्यों, नितिन गडकरी ने दिया जवाब

Advertisment

ये भी पढ़ें: Asian Champions Trophy Hockey: चीन को हराकर भारत ने पांचवीं बार एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी जीती, जुगराज सिंह ने दागा गोल

sports news latest cricket news Rohit Sharma Cricket News in Hindi Ind vs Ban india vs bangladesh sarfaraz khan ind vs ban 1st test yashasvi Jaiswal dhruv Jurel Rohit Sharma PC Rohit Sharma Press Conference Rohit Sharma PC in hindi Rohit Sharma Press Conference in hindi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें