Advertisment

Bees Attack Viral Video: शादी समारोह मधुमक्खियों का तांडव, इधर-उधर भागते रहे मेहमान, 25 जख्मी 3 को पहुंचाया आईसीयू

Bees Attack Viral Video: एमपी के गुना में शादी समारोह में मधुमक्खियों का तांडव देखने को मिला. हमले में 25 मेहमान जख्मी हो गए.

author-image
Bansal news
Bees Attack Viral Video: शादी समारोह मधुमक्खियों का तांडव, इधर-उधर भागते रहे मेहमान, 25 जख्मी 3 को पहुंचाया आईसीयू

हाइलाइट्स

  • 3 लोगों को गंभीर हालत में आईसीयू में कराया भर्ती
  • मैरिज गार्डन में थे मधुमक्खियों के 20 से 25 छत्ते
  • मधुमक्खियों के हमले में 2 दर्जन से ज्यादा लोग घायल
Advertisment

Bees Attack Viral Video:एमपी के गुना में एक शादी समारोह में गुलाब-जामुनों का लुत्फ उठा रहे मेहमानों में उस वक्त हड़कंप मच गया जब फंक्शन में मधुमक्खियों की एंट्री हुई. मधुमक्खीयों ने शादी सामरोह में आए हुए मेहमानों पर हमला कर दिया. जिसमें 25 मेहमान घायल हो गए. 2 लोगों की हालत ज्यादा खराब होने पर आईसीयू भर्ती कराना पड़ा.
ये भी पढ़ें: Dog Bite News: आखिर जनवरी में ही क्यों खूंखार हो जाते हैं स्‍वान, ये सावधानी रखें हमला नहीं करेगा डॉग

— Ramji Mishra 'Mitra' (@ramji3789) February 18, 2024


   मैरिज गार्डन में थे मधुमक्खियों के20 छत्ते 

एमपी के गुना कस्तूरी मैरिज गार्डन में मधुमक्खियों के 20 से 25 छत्ते थे. वधु पक्ष के लोगों ने इसको लेकर गार्डन मालिक से बात भी की थी. लेकिन उसने कहा कि ऐसे में ही आपको शादी करनी पड़ेगी. दोपहर को जब सभी मेहमान खाना खा रहे थे.

इसी बीच मधुमक्खियों का झुंड बिफर गया और मेहमानों पर हमला कर दिया. इस हमले में दोनों पक्षों के 2 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. 3 की हालत गंभीर होने पर उन्हें एक निजी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया है.

Advertisment

   हमले के बाद मची अफरा-तफरी 

मधुमक्खियों के हमले के बाद लोगों में अफरा तफरी मच गई. इसके बाद मेहमान इधर उधर भागने लगे. कुछ मेहमान मधुमक्खियों के हमले के बाद जमीन पर लेट गए, कुछ लोग सिर ढककर बैठ गए लेकिन मधुमक्खियां उनके सिर पर मंडराती रहीं.वहीं वधु पक्ष का कहना है कि शादी समारोह संपन्न होने के बाद मामले की शिकायत करेंगे. 

   6 बच्चे,10 महिलाओं समेत 2 दर्जन लोग घायल

 मधुमक्खियों के इस हमले में 6 बच्चों, 10 महिलाओं समेत करीब 2 दर्जन लोग जख्मी हो गए. जिसमें से 3 लोगों गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका आईसीयू में इलाज चल रहा है. वहीं कई मेहमानों ने खुद को कमरे में बंद कर लिया जिससे वे हमले से बच सके. 

MP news Guna News bee attack on marriage guest bee viral video bees attack in marriage function Bees Attack Viral Video viral video guna
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें