Advertisment

बीड़ी ने खाक की जिंदगी ! बुजुर्ग जिंदा जलकर हुआ खाक

author-image
Bansal News
बीड़ी ने खाक की जिंदगी ! बुजुर्ग जिंदा जलकर हुआ खाक

विदिशा। शमशाबाद में एक 70 साल के बुजुर्ग को बीड़ी पीना महंगा पड़ा गया और उनकी जान चली गई। मामला बर्धा गांव का है जहां के सुखलाल धाकड़ के घर में बीड़ी से आग लग गई। दरअसल सुखलाल बीड़ी पीने के आदी थे। रात में जब बीड़ी पीते हुए आग उनके बिस्तर पर गिर गई। जिससे उनके घर में आग लग गई और सुखलाल की मौके पर ही मौत हो गई। सुबह जब घरवालों को इस बात का पता चला तब तक बहुत देर हो चुकी थी। उनके घर वालों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की जांच शुरु कर दी है।

Advertisment

70 बर्षीय वृद्ध की बीड़ी से आग लगने से मौत हो गई
मामला शमशाबाद के ग्राम बर्धा में घटित हुआ है जहां एक 70 बर्षीय वृद्ध की बीड़ी से आग लगने से मौत हो गई। दरअसल सुखलाल धाकड़ बीड़ी पीने का आदि था। बीड़ी पीते समय आग बिस्तर में लग गई,जिससे आग टपरा के छत पर लगी और पन्नी तक पहुंच गई और पन्नी पिघलकर उसके ऊपर गिर गई जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। परिजनों को सुबह जानकारी मिली तब तक वृद्ध की मोंत हो चुकी थी परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है वहीं मामले की जांच शुरू कर दी है।

Bansal Group Bansal News MP CG Breaking News CG Breaking News MP Breaking News bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansalnews mp news in hindi vidisha news Elderly burnt alive Elderly burnt alive news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें