Advertisment

Bedroom Tips: बेडरूम से आज ही निकाल दें ये चीजें, बढ़ेंगी नजदीकियां

बेडरूम में कुछ चीजें हैं जो आपके जीवनसाथी के साथ दूरियां बढ़ा सकती हैं। तो चलिए जानते हैं कि कौन सी चीजें हैं जो बैडरूम में नहीं रखना चाहिए।

author-image
Preeti Dwivedi
Bedroom Tips: बेडरूम से आज ही निकाल दें ये चीजें, बढ़ेंगी नजदीकियां

नई दिल्ली। Bedroom Tips: कई बार ऐसा होता है कि बिना वजह घर में लड़ाई झगड़े होते रहते हैं, लेकिन उसके पीछे का कारण हमें पता नहीं होता, पर आपको बता दें आपके बेडरूम में रखी कुछ चीजें हैं जो आपके जीवनसाथी के साथ दूरियां बढ़ा सकती हैं। तो चलिए आज बैडरूम में टिप्स में जानते हैं कि कौन सी चीजें हैं जो बैडरूम में नहीं रखना चाहिए।

Advertisment

बेडरूम में भगवान की तस्वीरें न लगाएं

अगर आपने अपने घर के बेडरूम में भगवान की तस्वीर लगाई है तो आप बिना देरी करे उसे तुरंत हटाकर भगवान के रूप में लगा दें। बेडरूम पति और पत्‍नी के संबंधों को दर्शाता है। ज्योतिष में इसका संबंध शुक्र ग्रह से माना जाता है। जबकि देवी-देवताओं की तस्वीर गुरू ग्रह की प्रतीक है। गुरू और शुक्र एक-दूसरे के विरोधी हैं। ऐसे में जरूरी है आप बेडरूम (Bedroom Tips) में भगवान की तस्वीर लगाना वर्जित है

बेडरूम में गैजेट्स का उपयोग

अगर आपने अपने बेडरूम में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स लगाए हैं तो बिना देरी करे उसे कमरे से दूसरी जगह शिफ्ट कर दें। ज्योतिष (Jyotish) में इन्हें राहु-केतू (Rahu-Ketu) का कारक माना जाता है। ऐसे में यदि आप इन सामानों को बेडरूम में रखते हैं तो पति-पत्नी में आपसी प्रेम में व्यवधान आ सकता है।

बेडरूम मेंन न लगाएं ताजमहल की फोटो

लोग अक्सर ये गलती करते हैं जब ताजमहल (Tajmahal)की फोटो को प्यार के प्रतीक के रूप में बेडरूम में लगा लेते हैं। पर ये तो सभी जानते हैं कि ताजमहल एक मकबरा है, इसलिए मकबरे की फोटो बेडरूम (Bedroom Tips) में नहीं लगाना चाहिए।

Advertisment

यह भी पढ़ें: 

Parenting Tips: बच्चों की PTM में टीचर से जरूर पूछें ये सवाल, पता चलेगी हर बात

Terrace Vastu Tips: किस दिशा में होनी चाहिए छत की ढाल, पढ़ें घर की छत के लिए वास्तु में क्या हैं नियम

House Key Vastu Tips: घर में क्या है चाबी रखने की सही जगह, जानें क्या कहता है वास्तु

Advertisment

Toilet Vastu Tips: वास्तु के अनुसार टॉयलेट सीट पर बैठने के बाद किस दिशा में होना चाहिए आपका फेस

Vastu For Septic Tank: वास्तु के अनुसार दीवार से इतनी दूरी पर होना चाहिए सेप्टिक टैंक, ये है सही दिशा

Bedroom Tips in hindi, bedroom me kya nahi rakhna chahiye, relationship tips, Happy life tips

Advertisment
relationship tips bedroom me kya nahi rakhna chahiye Bedroom Tips in hindi Happy life tips
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें