Advertisment

Bed Tea है बहुत नुकसानदायक, सीने में जलन सहित हो सकती है ये समस्याएं

Bed Tea है बहुत नुकसानदायक, सीने में जलन सहित हो सकती है ये समस्याएं

author-image
News Bansal
Bed Tea है बहुत नुकसानदायक, सीने में जलन सहित हो सकती है ये समस्याएं

Harmful Effects Of Tea: क्या आपको भी सुबह-सुबह बेड टी पीने की आदत है या फिर आप भी ब्रश करने के तुरंत बाद चाय या कॉफी पीना पसंद करते हैं। तो आपको बता दें की ये आदत आपके लिए नुकसानदेय हो सकती है। क्योंकि चाय और कॉफी में कैफीन होता है और खाली पेट इसे पीने से शरीर के लिए हानिकारक होता है। आइए जानते हैं इन नुकसान के बारे में...

Advertisment

सिर चकराने और जी मचलने की होती है समस्या

वैसे तो चाय और कॉफी में कैफीन होता है जो कि बॉडी को इंस्टेंट एनर्जी देता है। इसलिए लोग सुबह चाय-कॉफी पीते हैं। लेकिन आपको बता दें की खाली पेट कैफीन का सेवन करने से शरीर को नुकसान ज्यादा होता है और फायदा कम होता है। इसे जी मचलाने और सिर चकराने जैसी समस्या हो सकती है।

अपच, पेट और सीने में जलन की समस्याएं

अगर आप सुबह खाली पेट चाय या कॉफी पीते हैं तो आपको पेट में एसिड अधिक होने लगता है। वहीं एसिड के कारण पेट के अंद टीशू की एक परत होती है उसे नुकसान पहुंचने लगता है। इसी वजह से शरीर में अपच, पेट और सीने में जलन जैसी दिक्कतें होती हैं।

कब्ज की होने लगती है समस्या

खाली पेट चाय या कॉफी पीने से कब्ज की समस्या होने लगती है, जो बड़ी आसानी से ठीक नहीं होती। ऐसे में अगर आप सुबह खाली पेट चाय या कॉफी को अवॉइड करें।

Advertisment

चाय और कॉफी के होते हैं बहुत नुकसान

यह दोनों ही चीजें पीने के कुछ फायदे हैं। चाय में हार्ट को स्वास्थ्य रखता है, बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करता और ब्लड प्रेशर व शुगर लेवल को कम करने में सहायता करता है। वहीं कॉफी वजन कम करने में मदद करती है और कई बीमारियों के खतरे को कम करती है। कई फायदों के बावजूद अगर आप खाली पेट इन चीजों का सेवन करते हैं तो सावधान हो जाएं।

health news bed tea tea coffee acid in stomach empty stomach coffee empty stomach drinking tea effects empty stomach tea harmful effects of drinking coffee harmful effects of drinking tea Harmful Effects Of Tea side effects tea benefits
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें