CG News: छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में प्रशिक्षित डीएड और बीएड संघ अपनी मांगों को लेकर अडिग है। उनका कहना है कि यदि सरकार अब भी भर्ती का नोटिफिकेशन नहीं निकालती है तो प्रदर्शन अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा। ये कैंडिडेट्स शनिवार को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने भी निकले थे, लेकिन बीच में ही पुलिस ने रोक दिया (Chhattisgarh News) था।
विधानसभा में कम पेश की पदों की संख्या
डीएड और बीएड संघ, शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। संघ के अध्यक्ष दाउद खान ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डीएड और बीएड संघ के सदस्यों ने कहा कि प्रदेश में शिक्षकों के 78000 से ज्यादा पद रिक्त हैं, लेकिन विधानसभा में केवल 57000 का आंकड़ा प्रस्तुत किया गया (Chhattisgarh News) है।
शिक्षकों के आंकड़े चौंकाने वाले
जानकारी के मुताबिक प्रदेश में 6000 से ज्यादा ऐसे स्कूल हैं, जहां केवल एक शिक्षक है। 700 से ज्यादा ऐसे स्कूल हैं, जहां शिक्षक ही नहीं है। संघ के लोगों ने कहा कि इस आंदोलन के जरिए हम सरकार का ध्यान इस ओर दिलाना चाहते हैं कि यदि सरकार को छत्तीसगढ़ के बच्चों के भविष्य की चिंता है, तो शिक्षकों के पदों पर भर्ती शुरू करे। स्कूलों में शिक्षकों की संख्या के आंकड़े चौंकाने वाले हैं। सरकार कोई भी दावे करे, वे इन आंकड़ों की सच्चाई को झुठला नहीं सकते हैं। अंदाजा लगाया जा सकता है, ऐसे हालात में प्रदेश के स्कूलों में पढ़ाई का क्या स्तर हो सकता (Chhattisgarh News) है?
सरकार ने की घोषणा, पर वित्तीय स्वीकृति नहीं दी
आंदोलनकारी कैंडिडेट्स ने बताया कि विधानसभा के मुख्य बजट के दौरान तत्कालीन शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने शिक्षकों के 33 हजार पदों पर भर्ती की घोषणा विधानसभा में की थी। बावजूद इसके आज तक प्रदेश सरकार ने कोई भी पहल नहीं की है। ना ही उन पदों की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। ना ही उन पदों को लेकर कोई प्रस्ताव कैबिनेट में लाया गया (Chhattisgarh News) है।
जल्द की जाए शिक्षकों की भर्ती
आंदोलन के जरिए कैंडिडेट्स ने मांग की है कि सरकार बिना देरी किए 33000 शिक्षकों के पदों पर भर्ती शुरू करे। साथ ही शिक्षक और व्याख्याता, व्यायाम शिक्षक और लाइब्रेरियन के पदों की संख्या में बढ़ोतरी कर उनके पदों पर भर्ती (Chhattisgarh News) करे।
छत्तीसगढ़ी भाषा की पढ़ाई के लिए शिक्षकों की भर्ती की जाए
साथ ही प्रदर्शनकारियों ने नई शिक्षा नीति के तहत छत्तीसगढ़ी भाषा शिक्षा के लिए भर्ती निकाल कर पीजी डिप्लोमा धारियों की नियुक्ति स्कूलों में की जाए। 57000 रिक्त शिक्षकों के पदों में भर्ती के लिए कैलेंडर जारी कर आरक्षित वर्ग को 5% की छूट दी (Chhattisgarh News) जाए।
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: कोरबा पुलिस ने स्पेशल-7 टीम को दबोचा, फर्जी इनकम टैक्स अफसर बनकर की थी 2.35 लाख की ठगी