Advertisment

मध्यप्रदेश के अस्पतालों का हाल: पति की मौत पर पत्नी से बेड साफ कराया, 2 कर्मचारी सस्पेंड, मेडिकल ऑफिसर मुख्यालय अटैच

Bed Clean In Dindori Hospital: डिंडौरी के अस्पताल में पति की मौत के बाद महिला से खून से लथपथ बेड साफ कराया। वीडियो वायरल हो रहा है।

author-image
Rahul Garhwal
Bed Clean In Dindori Hospital women video viral mp hindi news

Bed Clean In Dindori Hospital: डिंडौरी के अस्पताल में पति की मौत के बाद गर्भवती पत्नी से खून से लथपथ बेड साफ कराया गया। इसका वीडियो वायरल होने के बाद मध्यप्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। मामले में अस्पताल प्रशासन ने सफाई भी दी है। इस मामले में स्वास्थ्य विभाग ने एक्शन लिया है।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1852607387410337818

लालपुर गांव में हुआ जमीनी विवाद

डिंडौरी के लालपुर गांव में 1 नवंबर को शाम को जमीनी विवाद हुआ। एक पक्ष ने पीड़ित परिवार पर धारदार हथियार से हमला किया। पिता और उसे 3 बेटों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। पिता और एक बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। 2 भाइयों को गंभीर हालत में गाड़ासरई के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था।

इलाज के दौरान शिवराज ने दम तोड़ा

खून से लथपथ शिवराज का स्वास्थ्य केंद्र में इलाज हो रहा था। इस दौरान उसने दम तोड़ दिया। पति शिवराज की मौत के बाद उसकी 5 महीने की गर्भवती पत्नी से बेड का खून साफ कराया गया।

[caption id="attachment_691439" align="alignnone" width="808"]dindori bed news अस्पताल में बेड साफ करती मृतक शिवराज की गर्भवती पत्नी[/caption]

Advertisment

अस्पताल का दावा

महिला के बेड साफ करने का वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल की सफाई आई है। मैनेजमेंट ने दावा किया है कि महिला ने ही सबूत जुटाने के लिए कपड़े से खून पोंछने की परमिशन मांगी थी।

ये खबर भी पढ़ें: 8 नवंबर को आएगा इस कंपनी का IPO, कीमत सिर्फ 24 रुपए, 13 करोड़ जुटाने की तैयारी

गाड़ासरई बजाग स्वास्थ्य केंद्र के पूरे स्टाफ को नोटिस

कलेक्टर हर्ष सिंह के सख्त निर्देश के बाद CMHO डॉ. रमेश मरावी ने गाड़ासरई बजाग के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पूरे स्टाफ को नोटिस जारी किया है। बेड साफ कराने वाले मामले में जवाब मांगा है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: शिवलिंग पर जलाभिषेक: कानपुर में सीसामऊ से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के खिलाफ फतवा जारी, बीजेपी हमलावर

2 स्वास्थ्यकर्मी सस्पेंड

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1852676402119946248

मृतक की पत्नी से बेड साफ कराने के मामले में गाड़ासरई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के 2 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। नर्सिंग ऑफिसर राजकुमारी मरकाम और आया छोटी बाई ठाकुर को सस्पेंड किया गया है। मेडिकल ऑफिसर को मुख्यालय अटैच किया गया है। डॉ. चंद्रशेखर सिंह को करंजिया अटैच किया गया है।

Dindori Dindori Murder Case Dindori Murder Case hindi news dindori hindi news Bed cleaning in Dindori hospital Bed cleaned by woman in dindori Video of Dindori hospital goes viral 3 people murdered in Dindori डिंडौरी डिंडौरी मर्डर केस डिंडौरी के अस्पताल में बेड की सफाई महिला से बेड साफ कराया डिंडौरी के अस्पताल का वीडियो वायरल डिंडौरी में 3 लोगों की हत्या
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें