Advertisment

MP JAIL ADHEKSHAK SUSPEND:हत्या के केस में बंद जिलाध्यक्ष से दिग्गी की मुलाकात, नपे जेल अधीक्षक

दिग्विजय सिंह की वजह से नपे जेल अधीक्षक गृह विभाग म.प्र. ने लिया एक्शन..गर्माई राजनीति... Because of Digvijay Singh, the Superintendent of Jail, Home Department, MP. took action..heated politics...

author-image
Gourav Sharma
MP JAIL ADHEKSHAK SUSPEND:हत्या के केस में बंद जिलाध्यक्ष से दिग्गी की मुलाकात, नपे जेल अधीक्षक

ग्वालियर, CM व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ग्वालियर सेंट्रल जेल पहुंचे। यहां पुलिस सब इंस्पेक्टर की हत्या के प्रयास के आरोप में बंद NSUI के जिलाध्यक्ष शिवराज यादव से मुलाकात की। इस मुलाकात में सारे नियम तोड़े गए। दिग्विजय ने अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर जेलर के केबिन में आरोपी से मुलाकात की। इसका VIDEO भी सोशल मीडिया पर कांग्रेसियों ने ही वायरल किया है।इस मुलाकात की शिकायत गृह विभाग और CM हाउस तक पहुंची। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के आदेश पर ग्वालियर सेंट्रल जेल के अधीक्षक मनोज कुमार साहू को निलंबित कर दिया गया है।

Advertisment

ग्वालियर सेंट्रल जेल के अधीक्षक मनोज कुमार साहू को निलंबित

नयमों की अवहेलना को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के आदेश पर ग्वालियर सेंट्रल जेल के अधीक्षक मनोज कुमार साहू को निलंबित कर दिया गया है।

क्यों हैं NSUI जिलाध्यक्ष जेल में
NSUI जिलाध्यक्ष शिवराज यादव लगातार शहर में भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। एक प्रदर्शन के दौरान फूलबाग पर कुछ समय पहले वह सीएम का पुतला दहन कर रहे थे, तभी वहां इंदरगंज के सब इंस्पेक्टर गौतम ने पुतला छीनने का प्रयास किया था। सब इंस्पेक्टर का आरोप है कि शिवराज और उसके साथियों ने इसे मार दो... कहते हुए पुतला उन पर फेंक दिया। एसआई काफी झुलस गए थे। दिल्ली तक उनका इलाज चला था। इस मामले में पुलिस ने NSUI जिलाध्यक्ष शिवराज यादव सहित कई लोगों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया। तब से ही NSUI जिलाध्यक्ष जेल में है, जबकि कांग्रेस इसे एक्सीडेंट बता रही है। भाजपा की कार्रवाई को दमन की कार्रवाई बता रही है।

Advertisment
चैनल से जुड़ें