Beauty Tips: अलसी बालों के लिए बहुत फायदेमंद मानी जाती है। अलसी सर्दियों में आपके बालों को शाइनिंग और सॉफ्टनेस प्रदान करता है। सर्दियों में बालों की ख़ास देखभाल करनी पड़ती है।
अलसी आपके बालों की ड्राइनेस और फ्रिज़ीनेस को कामकरने में मदद करती है। औरर साथ ही आसानी से घर पर आप अलसी के हैरमास्क को बाण सकतें हैं।
अलसी और केले का हेयर मास्क
आपको इस हेयर मास्क को बनाने के लिए केला , अलसी चम्मच,शहद चम्मच और बादाम तेल की जरुरत पड़ेगी। सबसे पहले बाउल में 1 केला अच्छे से मेश कर लें।
अब इसमें शहद, बादाम तेल और 4 चम्मच अलसी का जेल मिलाएं। सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। बालों से जड़ों से लंबाई तक अच्छे से लगाएं और 30 मिनट तक रहने दें।
अलसी और दही का हेयर मास्क
आपको इस हेयर मास्क को बनाने के लिए अलसी का जेल , दही और एलोवेरा की जरुरत पड़ेगी।
सबसे पहले एक बाउल में आधी कटोरी गाढा दही लें अब इसमें 3 चम्मच एलोवेरा जेल और 3 चम्मच अलसी का जेल मिलाएं।
इस पेस्ट को बालों में लगाएं और 20 मिनट के लिए रहने दें। इसके बाद माइल्ड शैंपू से धो लें।
अलसी और एलोवेरा हेयर मास्क
आपको इस हेयर मास्क को बनाने के लिए एलोवेरा जेल, चावल का मांड और अलसी जेल लेना होगा। इसके बाद 1 कटोरी फ्रेश एलोवेरा जेल लीजिए।
अब इसमें आधी कटोरी चावल का छना मांड मिलाएं। अब इसमें 4 चम्मच अलसी का जेल डालकर मिलाएं और पेस्ट तैयार करें। इस हेयर मास्क को बालों में लगाएं और 30 मिनट बाद सिर धो लें।
जैतून तेल, नींबू रस और अलसी पाउडर हेयर मास्क
आपको इस हेयर मास्क को बनाने के लिए आलसी पाउडर,जैतून का तेल और नीबूं के रस की जरूरत होगी।
अलसी के पाउडर में दो चम्मच सबसे पहले एक बाउल में जैतून का तेल और आधा चम्मच नींबू का रस मिलाएं।
अब इस मिश्रण को अच्छी तरह फेंटे। इसे अपने बालों की लंबाई और स्कैल्प पर लगाएं। और बालों को 30 मिनट बाद धो लें।
ये भी पढ़ें:
Diwali Beauty Tips: दिवाली पर गुलाब की तरह खिल उठेगा चेहरा, आजमाएं ये 5 आसान मेकअप टिप्स
Deep Fake Video : दिल्ली पुलिस ने मेटा को लिखा पत्र, वीडियो साझा करने वालों की मांगी जानकारी
Hair Care , Beauty Tips , Flaxseed Mask , Shiny Hair , Smooth Hair , Healthy Locks , Natural Beauty , Hair Mask Magic , Glowing Hair