Beauty Tips: दिवाली में बस एक दिन बचें हैं ऐसे में घर में काम और बढ़ जातें हैं। जिसकी वजह से आप अपने चेहरे पर ध्यान नहीं दे पाते हैं। साथ ही काम और समय की कमी के कारण पार्लर जाकर फेशियल या क्लीनअप नहीं कर पातें हैं।
तो आज हम आपको कुछ गुलाबजल के फेसपैक बताएंगे जिन्हे आप आसानी से घर पर तैयार करके अपने चेहरे पर चमक ला सकतें हैं। आपको इन फेसपैक को बनाने के लिए गुलाबजल और अन्य घरेलु सामग्री की जरुरत पड़ेगी।
गुलाबजल और शहद फेसपैक
इस फेसपैक को बनाने के लिए आपको गुलाबजल और शहद की जरुरत पड़ेगी। इस पैक में शहद विटामिन और मिनरल्स मौजूद होते हैं। जो त्वचा को पोषण और एक्सफोलिएट करने और डेड स्किन को हटाने में भी मदद करते हैं।
ताजे गुलाब की पंखुड़ियों कोअच्छी तरह धो लें। इसके बाद गुलाब जल में 3-4 घंटे के लिए भिगो दें। फिर भीगी हुई पंखुड़ियां और गुलाब जल को पीसकर बारीक पेस्ट बना लें।
अब पेस्ट में 3 बड़े चम्मच शहद डालें और मिश्रण को 20-30 मिनट तक जमाकर ठंडा करें। इस फेस पैक को अपनी उंगलियों से मालिश करते हुए त्वचा पर धीरे से लगाएं। 15-20 मिनट बाद इसे धो लें.
बेसन और गुलाबजल फेसपैक
इस फेसपैक को बनाने के लिए आपको गुलाबजल ,कच्चा दूध और बेसन की जरुरत पड़ेगी। इस फेसपैक में बेसन और कच्चे दूध बहुत अच्छे एक्सफोलिएटर होते है। जो डेड स्किन को हटाता है और नरम और चमकदार त्वचा प्रदान करता है।
ताजे गुलाब की पंखुड़ियों को अच्छी तरह धो लें। इसके बाद गुलाब पंखुड़ियों का पेस्ट बना लें। अब इसमें 2 बड़े चम्मच बेसन और कच्चे दूध को मिलकर एक पेस्ट बना लें।
इसे अपने चेहरे के साथ-साथ गर्दन पर भी लगाएं और 15-20 मिनट तक लगा रहने दें। कुछ संगीत लगाओ और शांत रहो। ओह, और 20 मिनट के बाद इसे धो लें!
एलोवेरा और गुलाब जल
इस फेसपैक को बनाने के लिए आपको गुलाबजल और एलोवेरा की जरुरत पड़ेगी। एलोवेरा एक प्राकृतिक मॉइस्चराइज़र है, यह फेस पैक आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज़ करने के साथ-साथ चमक देता है।
सबसे पहले गुलाब पंखुड़ियों के पेस्ट में गुलाबजल और दो बड़े चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं। आपको इसे आपके चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट तक लगाना होगा। फिर धों लें।
ये भी पढ़ें:
Beauty Tips: घर पर ही कर रहीं हैं अपना ब्राइडल मेकअप, तो ये टिप्स आएंगी काम
Beauty Tips: सर्दियों में घर पर ही बने स्क्रब से करें पेडीक्योर, यह है विधि
Beauty Tips for Skin and Hair: चेहरे और बालों को चमकदार बना देगा ये 5 ब्यूटी टिप्स, आजमाकर देखें
Beauty Tips for Glowing Skin: सोने से पहले करें ये 5 काम, हमेशा ग्लो करेगी स्किन
Nail Care Tips: बिना पैसा खर्च किये इन 5 चीजों से बनाएं अपने नाखून को लम्बे और खूबसूरत
Diwali Glow, Festive Skincare, Radiant Skin, Diwali Beauty, Glowing Face, Skincare Routine, Healthy Skin, Beauty Tips