Beauty Tips: आज कल हर दूसरी महिला को मेकअप करना आता है। ऐसे कुछ महिलाएं पार्लर से हैवी मेकअप करवाना पसंद नहीं करती हैं। वैसे तो शादियों के मौसम में बहुत से मेकअप आर्टिस्ट उपलब्ध होते हैं।
कई बार ऐसी दिक्कत आती है कि या तो हमें अच्छा मेकअप आर्टिस्ट नहीं मिलता या फिर बहुत ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं।
अगर आप घर पर ही अपना सिंपल और एलिगेंट ब्राइडल मेकअप करना चाहती है, तो आप इन टिप्स की मदद से कर सकतें हैं।
शादी से पहले ट्रायल मेकअप करें
आपको शादी के समय ऐन मौके पर ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट नहीं मिल रहीं तो परेशां न हों सबसे पहले इस समस्या को सुलझाने के बारे में सोचें।
आप इसके लिए एक बार शादी से पहले ब्राइडल मेकअप का ट्रायल करें । आप इस ब्राइडल मेकअप में शादी वाले मेकअप जैसे ही स्टेप्स फॉलो करें।
जो भी गलतियां हो उन्हें नोट करें और किसी भी मेकअप आर्टिस्ट से उसका समाधान पूछें।
आईलैशेस लगाने की प्रैक्टिस करें
दुल्हन के ब्राइडल मेकअप में सबसे जरुरी आखों का मेकअप होता है। मेकअप के इस हिस्से को सही ढंग से करना जरुरी है।
इसके लिए आप पहले आईमेकअप की प्रैक्टिस करें। साथ ही आखों पर आईलैशेस लगाने की प्रैक्टिस जरूर करें।
अगर आप पहले से आईलैशेस लगाना सीख जाएंगे तो आपको शादी के दिन मेकअप करने में किसी भी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।
जरुरी कास्मेटिक और प्रोडक्ट्स खरीद कर रखें
अगर आप पार्लर में मेकअप करवाते है तो आपकी मेकअप आर्टिस्ट के पास पहले से सारे जरुरी कास्मेटिक और प्रोडक्ट्स होते हैं। पर अगर आप घर पर मेकअप कर रहें हैं।
तो ध्यान से सारे जरुरी मेकअप प्रोडक्ट्स और कोस्मेटिक्स की खरीदारी पहले से कर कर रखें। जिससे आपको मेकअप करते वक्त परेशानी न हो।
आइब्रो को सेट करें
ब्राइडल मेकअप के दौरान अपनी आइब्रो को को सेट करने के हाइलाइटर का इस्तेमाल जरूर करें। आप इसके लिए लाइट मैट शेड्स का इस्तेमाल कर सकती हैं।
साथ ही इससे आईब्रो अच्छे से हाइलाइट होगी। इसके अलावा जब आप आईब्रो फिल करें तो सही कलर को चूज करें।
ये भी पढ़ें:
Dhanteras 2023 Jhadoo Vastu Tips: धनतेरस पर खरीदी नई झाड़ू का क्या करना चाहिए, क्या कहता है ज्योतिष
Latest Bridal Jewellery Design 2023: अपनी शादी की शॉपिंग लिस्ट में शामिल करें ये शानदार हैंड ज्वेलरी
Nail Care Tips: बिना पैसा खर्च किये इन 5 चीजों से बनाएं अपने नाखून को लम्बे और खूबसूरत
Diwali Latest Girls Footwear Design: दिवाली पर अपने आउटफिट् के साथ पेयर करें ये 5 लेटेस्ट फुटवेयर
Diwali Latest Girls Footwear Design: दिवाली पर अपने आउटफिट् के साथ पेयर करें ये 5 लेटेस्ट फुटवेयर
Bridal Makeup Tips , Wedding At Home , DIY Bridal Makeup, Home Wedding Beauty, Bridal Glow ,Makeup Tips, Beauty Tips