Korean Girl Beauty: खूबसूरती के मामले में जहां पर कोरियन गर्ल की गिनती दुनिया में होती है। वहीं पर ब्यूटी की दुनिया में कोरियल ब्यूटी का ट्रेंड काफी बढ़ने लगा है। इसे हब माना जाता है तो वहीं पर भारतीय लड़कियां भी कोरियन गर्ल की तरह सुंदर ब्यूटी पाने के लिए कई सारे महंगे प्रोडक्ट यूज करती है तो परिणाम पाती है। दाग-धब्बों से रहित इन लड़कियों की ब्यूटी बेहतरीन होती है।
यहां पर आप भी भारतीय चीजों के प्रयोग से इस तरह की कोरियन ब्यूटी पा सकती है पर बस करना होगा यह जरूरी काम भी।
इन तरीकों से पाए कोरियन गर्ल की ब्यूटी
यहां पर कोरियन गर्ल की तरह बेदाग और चमकदार त्वचा पाने के लिए आप इन तरीकों को अपनाएं जो आपके लिए बेहद जरूरी है…
1- डबल क्लींजिंग (Double Cleansing)
यहां पर कोरियन गर्ल अपने डेली स्किन केयर रूटीन में डबल क्लीजिंग का तरीका अपनाती है इसके लिए वह ऑयल क्लीनिंग का प्रयोग करती है। इसे वे दिन बार क्लीजिंग करती है। इसे करने के लिए आप अपने पास मौजूद कोकोनट ऑयल और कास्टर ऑयल को ट्राई कर सकते है।
2-टोनिंग के लिए ( For Toning)
यहां पर आप डबल क्लीजिंग का तरीका अपनाने के बाद टोनिंग का ऑप्शन भी चुन सकती है इसके लिए आप अपने पास मौजूद रोज वाटर का यूज करें। इसे रोजाना करने से आपकी स्किन फ्रेश होगी तो वहीं पर चेहरे पर नमी नजर आएगी।
3-हाइड्रेशन (Hydration)
क्लीजिंग, टोनर के बाद आप सीरम का प्रयोग कर सकती है, कोरियन सीरम ना मिले तो आप भारतीय ह्यालूरोनि एसिड सीरम के जरिए स्किन को हाइड्रेट कर सकती है। यहां पर इन तरीकों को अपनाने से स्किन ग्लो कर पाती है और हाइड्रेट रहती है।
4-शीट मास्क का यूज (Use of sheet mask)
यहां पर कोरियन गर्ल की तरह खूबसूरती पाने के लिए आप समय-समय पर शीट मास्क का प्रयोग करती है तो इसका फायदा आपको देखने के लिए मिलता है। इसके लिए आप भारतीय बाजारों में मौजूद तुलसी, एलोवेरा से बने शीट मास्क को चेहरे पर लगाएं यह खुश्बू के साथ खूबसूरती देती है।
5-एक्सफोलिएशन का तरीका (Exfoliation method)
चेहरे के लिए एक्सफोलिएशन यानि स्क्रबिंग का तरीका भी सही होता है। इसके लिए आप कोरियन प्रॉडक्ट ना मिले तो, बेसन और दही से त्वचा की देखभाल कर सकती है। इसे लगाने के लिए आप दो से तीन चम्मच बेसन लें और इसमें दही को मिलाकर स्क्रब करें. स्क्रबिंग से स्किन की डीप क्लीनिंग होन पाती है।
6-अंडर आई क्रीम (Under Eye Cream)
यहां पर आंखों के साथ ही आप आंखों की सेहत आने काले घेरे को रोकने के लिए आई क्रीम का प्रयोग कर सकते है। कोरियन अंडर आई क्रीम भारत में मिलती है तो वहीं पर आप कोकोनट ऑयल या दूसरी चीजों आंखों के नीचे की स्किन का ख्याल रख सकते हैं।
यहां पर खूबसूरत स्किन को पाने के लिए हेल्दी डाइट लें और रोजाना ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं।
ये भी पढ़ें
Lasith Malinga: मुंबई इंडियन्स ने मलिंगा को गेंदबाजी कोच नियुक्त किया, जानें पूरी खबर
Vastu Tips: दिवाली से पहले घर से निकाल फेकें ये चीजें, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा
Mahua Moitra: महुआ मोइत्रा ने दर्शन हीरानंदानी पर उठाए सवाल, जानिए क्या-क्या कहा
Kangana Ranaut: बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौत बनी बुआ, भाई-भाभी के घर आया नन्हा मेहमान
beauty tip, beauty tips glowing skin, Korean Beauty Trend, Korean Beauty World“