Advertisment

Travel and Tourism: फरवरी महीने में बना रहे हैं घूमने का प्लान? तो ये जगहें रहेंगी बेस्ट

Travel and Tourism: जनवरी का महीना निकाल गया है. मौसम में ठंड का एहसास भी कम हो गया है. फरवरी का महीना घूमने के लिए बेहद शानदार होता है.

author-image
Kalpana Madhu
Travel and Tourism: फरवरी महीने में बना रहे हैं घूमने का प्लान? तो ये जगहें रहेंगी बेस्ट

हाइलाइट्स 

  • फरवरी में भारत की इन हसीन जगहों को देखें 
  • खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर करने आप भी पहुंचें
  • रोमांटिक जगहों को एक्सप्लोर करने पहुंचे 
Advertisment

Travel and Tourism: जनवरी का महीना निकाल गया है. इसके साथ ही, मौसम में ठंड का एहसास भी कम हो गया है. फरवरी का महीना घूमने के लिए बेहद शानदार होता है. इस महीने में न तो बर्फीली हवाओं का सामना करना पड़ता है और ही गर्मी देखने को मिलेगी. घूमने-फिरने के लिहाज से फरवरी का मौसम बेहद शानदार होता है. ऐसे में आप भी कहीं वेकेशन्स बिताने का प्लान कर सकते हैं.

चूंकि वसंत ऋतु के आते ही सब कुछ खिल जाता है, वैसे ही आप भी खिल जाएंगे. अगर आपने फरवरी में कहीं घूमने का प्लान बनाया है तो यहां हम आपको कुछ खूबसूरत जगहों के बारे में बता देते हैं. इन जगहों पर आप आसानी से ट्रिप प्लान कर सकते हैं.

   कुर्ग

कूर्ग पर्यटन (2024) - कर्नाटक > कोडागु में करने लायक शीर्ष चीजें | पवित्र करना

कुर्ग भारत की सबसे हसीन जगहों में से एक है. ऐसा माना जाता है कि कुर्ग और स्काटलैंड में काफी सारी समानताएं पाई जाती हैं. यहां के पहाड़ और जंगल की खूबसूरती मन मोह लेगी. फरवरी के मौसम में यहां घूमने का प्लान बनाया जा सकता है. इस दौरान न ज्यादा ठंड होती है और न ही ज्यादा गर्मी. यही वजह है कि फरवरी मेंकुर्ग सबसे ज्यादा घूमने वाली जगह बन जाती है.

Advertisment

   खजुराहो

खजुराहो मंदिर(Khajuraho Temple): भारतीय संस्कृति के रहस्यमयी नगरी का इतिहास” | by Visitingdream | Medium

कला के सच्चे प्रेमी हैं तो आपको मध्य प्रदेश के खजुराहो जरूर जाना चाहिए. बता दें कि खजुराहो अपने मंदिरों के लिए फेमस है. यहां मंदिरों की दीवारों पर बनीं मूर्तियों को हर कोई देखने आता है. पर्यटक यहां लक्ष्मण मंदिर, पन्ना नेशनल रिजर्व, रानेह वाटरफाल और अजिगढ़ का किला देख सकते हैं.इसके अलावा, आप खजुराहो डांस फेस्टिवल का हिस्सा भी बन सकते हैं.

   महाबलेश्ववर

Famous Places In Mahabaleshwar Maharashtra,हिल स्टेशनों का राजा है ' महाबलेश्वर', खूबसूरती ऐसी कि एक ही बार में बना दे इंसान को दीवाना - mahabaleshwar king of hill station in ...

महाराष्ट का पंचगनी बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है. यहां पर बेहद खूबसूरत पहाड़ हैं. इसके साथ ही, यहां के खूबसूरत नजारे हर किसी को आकर्षित कर लेंगे. फरवरी में यहाँ का तापमान 20 डिग्री से ज्यादा नहीं होता है. यहां जाने के लिए सबसे बेस्ट रूट ट्रेन का है. यहां का सबसे नजदीक रेलवे स्टेशन वाथर है. तो फरवरी महीने में आप इन जगहों पर घूमने का प्लान बना सकते हैं.

   बांसवाड़ा

Welcome to Rajasthan - Official Website of Department of Tourism, Government of Rajasthan

राजस्थान कई कई शहरों को ऐतिहासिक महल, फोर्ट, इमारत या भवन के लिए जाना जाता है, लेकिन इस राज्य में मौजूद बांसवाड़ा एक ऐसी जगह है, जिसे राजस्थान का  चेरापूंजी कहा जाता है.

Advertisment

छोटे-बड़े पहाड़, झील-झरने, हरे-भरे घास के मैदान और माहि नदी बांसवाड़ा की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती है.इस राजस्थान का खूबसूरत हिल स्टेशन भी माना जाता है. बांसवाड़ा में आप आनंद सागर लेक, रामकुण्ड और माही डैम जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते है. यहां ट्रेकिंग और हाईकिंग भी कर सकते हैं.

   एलेप्पी

Alappuzha (Alleppey) travel - Lonely Planet | Kerala, India, Asia

अगर आप फ़रवरी के महीन में दक्षिण-भारत घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको एलेप्पी पहुंच जाना चाहिए. केरल में मौजूद यह शहर खूबसूरती का असीम भंडार है.

अरब सागर के तट के किनारे स्थित एलेप्पी समुद्र तट, प्राचीन मंदिर, और पारंपरिक नव दौड़ के लिए दुनिया भर में फेमस है. यहां स्थित बैकवाटर देशी और विदेशी पर्यटकों के लिए काफी लोकप्रिय है. एलेप्पी में आप अल्लेप्पी बीच, एलेप्पी बैकवाटर्स, कुमारकोम पक्षी अभयारण्य, कुट्टनाद, वेम्बानाड झील जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं.

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें