/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Travel-and-Tourism-1.jpg)
हाइलाइट्स
फरवरी में भारत की इन हसीन जगहों को देखें
खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर करने आप भी पहुंचें
रोमांटिक जगहों को एक्सप्लोर करने पहुंचे
Travel and Tourism: जनवरी का महीना निकाल गया है. इसके साथ ही, मौसम में ठंड का एहसास भी कम हो गया है. फरवरी का महीना घूमने के लिए बेहद शानदार होता है. इस महीने में न तो बर्फीली हवाओं का सामना करना पड़ता है और ही गर्मी देखने को मिलेगी. घूमने-फिरने के लिहाज से फरवरी का मौसम बेहद शानदार होता है. ऐसे में आप भी कहीं वेकेशन्स बिताने का प्लान कर सकते हैं.
चूंकि वसंत ऋतु के आते ही सब कुछ खिल जाता है, वैसे ही आप भी खिल जाएंगे. अगर आपने फरवरी में कहीं घूमने का प्लान बनाया है तो यहां हम आपको कुछ खूबसूरत जगहों के बारे में बता देते हैं. इन जगहों पर आप आसानी से ट्रिप प्लान कर सकते हैं.
कुर्ग
/bansal-news/media/post_attachments/images/bgImages/COORG.jpg)
कुर्ग भारत की सबसे हसीन जगहों में से एक है. ऐसा माना जाता है कि कुर्ग और स्काटलैंड में काफी सारी समानताएं पाई जाती हैं. यहां के पहाड़ और जंगल की खूबसूरती मन मोह लेगी. फरवरी के मौसम में यहां घूमने का प्लान बनाया जा सकता है. इस दौरान न ज्यादा ठंड होती है और न ही ज्यादा गर्मी. यही वजह है कि फरवरी मेंकुर्ग सबसे ज्यादा घूमने वाली जगह बन जाती है.
खजुराहो
/bansal-news/media/post_attachments/v2/resize:fit:640/0*RJ4KAnq1HOfIp8bQ.jpg)
कला के सच्चे प्रेमी हैं तो आपको मध्य प्रदेश के खजुराहो जरूर जाना चाहिए. बता दें कि खजुराहो अपने मंदिरों के लिए फेमस है. यहां मंदिरों की दीवारों पर बनीं मूर्तियों को हर कोई देखने आता है. पर्यटक यहां लक्ष्मण मंदिर, पन्ना नेशनल रिजर्व, रानेह वाटरफाल और अजिगढ़ का किला देख सकते हैं.इसके अलावा, आप खजुराहो डांस फेस्टिवल का हिस्सा भी बन सकते हैं.
महाबलेश्ववर
![]()
महाराष्ट का पंचगनी बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है. यहां पर बेहद खूबसूरत पहाड़ हैं. इसके साथ ही, यहां के खूबसूरत नजारे हर किसी को आकर्षित कर लेंगे. फरवरी में यहाँ का तापमान 20 डिग्री से ज्यादा नहीं होता है. यहां जाने के लिए सबसे बेस्ट रूट ट्रेन का है. यहां का सबसे नजदीक रेलवे स्टेशन वाथर है. तो फरवरी महीने में आप इन जगहों पर घूमने का प्लान बना सकते हैं.
बांसवाड़ा
/bansal-news/media/post_attachments/content/dam/rajasthan-tourism/english/city/explore/21.jpg)
राजस्थान कई कई शहरों को ऐतिहासिक महल, फोर्ट, इमारत या भवन के लिए जाना जाता है, लेकिन इस राज्य में मौजूद बांसवाड़ा एक ऐसी जगह है, जिसे राजस्थान का चेरापूंजी कहा जाता है.
छोटे-बड़े पहाड़, झील-झरने, हरे-भरे घास के मैदान और माहि नदी बांसवाड़ा की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती है.इस राजस्थान का खूबसूरत हिल स्टेशन भी माना जाता है. बांसवाड़ा में आप आनंद सागर लेक, रामकुण्ड और माही डैम जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते है. यहां ट्रेकिंग और हाईकिंग भी कर सकते हैं.
एलेप्पी
/bansal-news/media/post_attachments/2019-06/GettyImages-477678650_high.jpg)
अगर आप फ़रवरी के महीन में दक्षिण-भारत घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको एलेप्पी पहुंच जाना चाहिए. केरल में मौजूद यह शहर खूबसूरती का असीम भंडार है.
अरब सागर के तट के किनारे स्थित एलेप्पी समुद्र तट, प्राचीन मंदिर, और पारंपरिक नव दौड़ के लिए दुनिया भर में फेमस है. यहां स्थित बैकवाटर देशी और विदेशी पर्यटकों के लिए काफी लोकप्रिय है. एलेप्पी में आप अल्लेप्पी बीच, एलेप्पी बैकवाटर्स, कुमारकोम पक्षी अभयारण्य, कुट्टनाद, वेम्बानाड झील जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं.
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें