BJP Ward Parshad Beat UP: भोपाल में महिलाओं ने छेड़खानी करने वाले भाजपा पार्षद को सबक सिखाया, उसे जमकर पीट दिया। महिलाओं ने छेड़छाड़ से परेशान होकर पिटाई की। मामला थाने पहुंचा, लेकिन पार्षद ने पुलिस के सामने भी महिलाओं को गाली दी और अभद्रता की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं पार्षद ने आरोप लगाया की अतिक्रमण करने वाले लोगों ने पिटाई कराई है।
परिवार ने लगाए परेशान करने का आरोप
भोपाल: पार्षद की पिटाई का वीडियो वायरल, महिलाओं ने की पार्षद की पिटाई#bhopalmp #MadhyaPradesh #pitai #MadhyaPradeshNews pic.twitter.com/qTSpMwCHYe
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) September 29, 2024
पूरा मामला कैंपियन स्कूल हॉकर्स कॉर्नर (Campion School Hawkers Corner Bhopal) का है। आरोप है कि पारस मीणा के परिवार को वार्ड 48 का भाजपा पार्षद अरविंद वर्मा परेशान कर रहा था। साथ ही महिलाओं से छेड़छाड़ भी की थी। जिससे तंग आकर महिलाओं ने उसे पकड़कर जमकर थप्पड़ मारे और पिटाई कर दी। वहीं उसके साथ आए साथी को भी पीट दिया। सोशल मीडिया पर इस पिटाई का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
पार्षद को पार्टी ने दिया नोटिस
बीजेपी ने पार्षद अरविंद वर्मा को नोटिस जारी किया। जिसमें लिखा है कि सोशल मीडिया मे वीडियो वायरल होने पर भारतीय जनता पार्टी की छवि धूमिल हो रही है।
उपरोक्त वीडियो के संबंध में आप अपना स्पष्टीकरण तीन दिन मे प्रस्तुत करें और साक्ष्य में अपना दस्तावेज प्रस्तुत करें।
महिलाओं के खिलाफ पार्षद ने दर्ज कराया मामला
पार्षद (BJP Ward Parshad) की शिकायत के बाद मारपीट करने वाली महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। लेकिन आरोपित महिलाओं ने भी पार्षद पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। पुलिस अब दोनों पक्षों की शिकायतों की जांच कर रही है। पार्षद ने कहा कि पारस मीणा और उनके भाइयों ने शाहपुरा फूड स्ट्रीट पर अवैध अतिक्रमण किया था, जिसके खिलाफ कार्रवाई के बाद वे मुझसे बदला लेने का प्रयास कर रहे हैं। रविवार को जब मैं अपने दोस्तों के साथ चाय पी रहा था, तब उन्होंने मुझे देखते ही अभद्रता की और फिर महिलाओं के साथ मिलकर मुझ पर हमला किया।
थाने में पार्षद ने महिला को दी गाली
मारपीट के तुरंत बाद पार्षद अरविंद कुमार वर्मा जब थाने पहुंचे, तो पारस और उनकी महिलाएं भी वहां पहुंच गईं। पुलिस ने पार्षद की शिकायत पर कार्रवाई की, जबकि पारस की शिकायत पर पार्षद के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया। महिलाओं की पिटाई के बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे, जहां पार्षद की गुंडई देखने को मिली। थाने के अंदर ही उसने महिला से झुमाझटकी की और उसके समर्थकों ने लोगों को गालियां दी। इस वीडियो के बाद पुलिस की व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें: अतिथियों ने फिर रोका Shivraj का काफिला: महापंचायत की घोषणाओं पर पूछा सीधा सवाल, मिला ये जवाब!
स्थानीय व्यापारी का कहना
मनीष मार्केट के स्थानीय व्यापारी ने बताया कि मार्केट में लंबे समय से जबरन वसूली की जा रही है। दिन में नगर निगम वसूली करते हैं। शाम को स्थानीय नेता गुंडई के बल पर पैस वसूलते हैं। पैसा न देने पर दुकान हटाने की धमकी देते हैं। पहले भी कई बार अवैध वसूली को लेकर विवाद हो चुका है। अब व्यापारियों ने एकजुट होकर पार्षद के खिलाफ आवाज उठाई है। व्यापारियों का कहना है कि वे आगे भी इस तरह की गतिविधियों का विरोध करेंगे और न्याय की मांग करेंगे।