Bear Attack In CG: छत्तीसगढ़ के मरवाही वन मंडल में भालू ने दो ग्रामीणों पर हमला कर दिया जिससे उनकी मौत हो गई। इसके बाद भालू ने पांच अन्य लोगों को भी हमला कर घायल कर दिया। भालू को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया है। भालू के आक्रामक होने के कारण उच्चाधिकारियों ने रेस्क्यू करने के निर्देश दिए थे।रेस्क्यू दल ने कुछ घंटे की मशक्कत के बाद भालू को ट्रैंक्यूलाइजर गन से बेहोश कर दिया है। बेहोश भालू के शरीर की जांच में चार जगहों पर कुल्हाड़ी से हमले के निशान मिले हैं। ग्रामीणों ने भालू पर कुल्हाड़ी से हमला किया है।
घायल भालू का इलाज जारी
भालू के जख्म गहरा होने के कारण भालू को उपचार के लिए कानन पेंडारी जू लाया गया है। उसकी हालत गंभीर है। जांच के दौरान पता चला कि भालू को कुल्हाड़ी से वार कर घायल किया गया है। कानन पेंडारी जू परिसर में वन्य प्राणियों का अस्पताल है। जू में लाने के बाद डा. पीके चंदन ने उपचार किया। जख्म में मरहम लगाए गए। इसके अलावा घाव कम करने का इंजेक्शन भी लगाया गया।
यह भी पढ़ें: असम: पुल के ऊपर खराब हुई ट्रेन, लोको पायलट ने जान की बाजी लगाकर किया ठीक, अब वायरल हो रहा है वीडियो
भालू ने 3 दिन में 2 लोगों को उतारा मौत के घाट
भालू ने बीते 3 दिन में कई लोगों पर हमले किए। इस दौरान भालू के हमले से मरवाही में दो लोगों की मौत हो गई। भालू के हमले में 13 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति की भी मौत हो गई। इसके अलावा, कई लोग घायल हुए हैं। यह हमले अलग-अलग घटनाओं में हुए। मरवाही वनमंडल में पिछले डेढ़ माह में भालू के 25 से ज्यादा हमले हुए हैं। जानकारों का कहना है कि जंगलों में पेड़ों की कटाई और अवैध कब्जे के कारण भालू और अन्य जीव आबादी की ओर बढ़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: असम: पुल के ऊपर खराब हुई ट्रेन, लोको पायलट ने जान की बाजी लगाकर किया ठीक, अब वायरल हो रहा है वीडियो