मुंबई। कैंसर रोगियों को कमीशन के लिए निजी प्रयोगशालाओं में रेफर करने के आरोप में शहर के टाटा मेमोरियल अस्पताल के कुछ कर्मचारियों सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
परमाणु ऊर्जा विभाग के तहत आने वाले अस्पताल को कैंसर के उपचार और अनुसंधान के लिए जाना जाता है और देशभर से यहां रोगी आते हैं। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि कुछ कर्मचारी रोगियों को जांच के लिए निजी इमेजिंग सेंटर और प्रयोगशालाओं में भेजते थे और इसके पीछे अस्पताल में लंबी प्रतीक्षा सूची होने की वजह बताते थे।
आरोपियों में एक सहायक प्रशासनिक अधिकारी, वॉर्ड ब्वॉय, आया, चपरासी और सफाई कर्मचारी शामिल हैं। अधिकारी के मुताबिक इन्हें कथित रूप से निजी प्रयोगशालाओं से कमीशन मिलता था। इन जांच प्रयोगशालाओं की जांच की दरें अस्पताल से अधिक हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह आरोपियों ने रोगियों के साथ ही सरकार को भी लाखों रुपये का नुकसान पहुंचाया।
अस्पताल के एक अधिकारी की शिकायत पर 16 जुलाई को एक निजी प्रयोगशाला के कर्मचारी समेत 21 लोगों के खिलाफ भोइवाड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी और 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया। मामले में आगे जांच जारी है।
ये भी पढ़ें:
Sholay In Hollywood: क्या होता यदि शोले हॉलीवुड में बनी होती? कुछ ऐसी मिली प्रतिक्रिया
Ujjain Shipra Nadi News: बारिश बनी आफत, शिप्रा नदी में मिला ड्रेनेज का पानी, लोग परेशान
Henley Passport Index: इन जगहों पर भारतीय बिना वीजा के कर सकते हैं यात्रा, देखें पूरी लिस्ट
Henley Passport Index: इन जगहों पर भारतीय बिना वीजा के कर सकते हैं यात्रा, देखें पूरी लिस्ट