Advertisment

Maruti Suzuki : मारुति की ये दो कार खरीदने से पहले हो जाए सावधान! रिपोर्ट आई सामने

Maruti Suzuki : मारुति की ये दो कार खरीदने से पहले हो जाए सावधान! रिपोर्ट आई सामने Be careful before buying Maruti's WagonR and Alto K10 vkj

author-image
deepak
Maruti Suzuki : मारुति की ये दो कार खरीदने से पहले हो जाए सावधान! रिपोर्ट आई सामने

Maruti Suzuki : भारत में चार पहिया वाहन बनाने वाली कंपनी मारूति हर साल कई गाड़ियों के मॉडल लॉन्च करती है और रोजाना कई कारों को सैल करती है। बीते 5 सालों में मारूती कंपनी करीब करोड़ों की तादात में कारें सैल कर चुकी है।

Advertisment

अगर आप मारूति की कार लेने का मन बना रहे है तो आपको सावधान रहने की जरूरत है। दरअसल, जब भी हम कार लेते है तो सबसे पहले सुरक्षा की बात आती है और ऐसे मामलों में मारूति कार पिछडी नजर आती है। क्योंकि हाल ही में ग्लोबल एनसीएपी टेस्ट ने ताजा आंकड़े जारी किए है।

खबरों के अनुसार ग्लोबल एनसीएपी ने मारुति सुजुकी इंडिया की ‘वैगनआर’ और ‘ऑल्टो के10’ के सुरक्षा मानकों को लेकर आंकड़े जारी किए है। ग्लोबल एनसीएपी ने दोनों कारों की सुरक्षा रेटिंग जारी की है। ग्लोबल एनसीएपी ने क्रमशः 1 और 2 रेटिंग दी है। इसके अलावा दोनों मॉडल को बच्चों की सुरक्षा के लिए ‘शून्य’ स्टार दिया गया है। आपको बता दें कि 1 से 5 से अधिक रेटिंग वाले वाहन सुरक्षा मानको पर सुरक्षित माने जाते है।

ग्लोबल एनसीएपी की रिपोर्ट के अनुसार ऑल्टो के10 के सामने से दुर्घटना होने पर बालिग व्यक्ति की छाती से सिर तक चोट के मामले में मामूली से स्थिर प्रदर्शन किया। लेकिन बगल से टक्कर होने पर छाती पर चोट के मामले में इसकी सुरक्षा कमजोर है। वही वैगनआर ने दुर्घटना की स्थिति में चालक की छाती पर चोट लगने के मामले में कमजोर प्रदर्शन किया।

Advertisment

maruti suzuki global NCAP crash test alto k10 Maruti car safety Maruti Crash test Maruti Suzuki WagonR safety rating
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें