Advertisment

Suicide In Bhopal: बीकॉम की छात्रा ने लगाई फांसी, नहीं मिला सुसाइड नोट, जांच में जुटी पुलिस

Suicide In Bhopal: बीकॉम की छात्रा ने लगाई फांसी, नहीं मिला सुसाइड नोट, जांच में जुटी पुलिस BCom-student-hanged-no-suicide-note-found-police-engaged-in-investigation

author-image
Bansal news
Suicide In Bhopal: बीकॉम की छात्रा ने लगाई फांसी, नहीं मिला सुसाइड नोट, जांच में जुटी पुलिस

भोपाल। राजधानी में रहने वाली एक बीकॉम की छात्रा ने घर के पास एक निर्माणाधीन बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों को छात्रा का शव फंदे से लटका मिला। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं खुदकुशी के पीछे पढ़ाई के कारण होने की आशंका जताई जा रही है। दरअसल मूलतः सागर की रहने वाली 21 वर्षीय अंजिलि अपने परिवार के साथ एयरपोर्ट रोड पर इंद्र बिहार में रहती थी।

Advertisment

कक्षाएं न ले पाने के कारण थी परेशान

परिजनों ने पुलिस की दी जानकारी के अनुसार अंजलि बीकॉम फाइनल इयर की छात्रा थी। रविवार दोपहर उसने अपने मकान के पास से खाली पड़े प्लॉट में एक निर्माणाधीन बाथरूम में फांसी लगा ली। अंजलि ने बाल्टी पर चढ़कर दुपट्टे से फंदा बनाया और झूल गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि अंजिलि के पिता गार्ड की नौकरी करते हैं। उसके दो भाई हैं। दोनों प्राइवेट जॉब करते हैं। अंजिलि के पास मोबाइल नहीं है। लॉकडाउन के कारण छात्रों की कक्षाएं ऑनलाइन चल रही हैं। वहीं अंजिलि कक्षाएं नहीं ले पा रही थी। इसकी भी आशंका जताई जा रही है। हालांकि अभी तक मामले का पूरी तरह खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस जांच में जुटी है। इसके बाद ही असली कारणों का खुलासा हो पाएगा।

Bansal Group Bansal News Breaking News CG Breaking News bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansal mp Bhopal breaking news Bansal News MP CG bhopal student girl mobile airport road bcom chhatra ne lagai fansi ladki ne lagai fansi latki mili ladki
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें