Advertisment

BCL Inter School Football Tournament : संस्कार वैली स्कूल ने जीता टूर्नामेंट का खिताब

BCL Inter School Football Tournament : संस्कार वैली स्कूल ने जीता टूर्नामेंट का खिताब BCL Inter School Football Tournament Sanskar Valley School won the tournament title vkj

author-image
deepak
BCL Inter School Football Tournament : संस्कार वैली स्कूल ने जीता टूर्नामेंट का खिताब

भोपाल: भोपाल सिटी लाइव वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में भोपाल शहर में 8 अगस्त को शुरू हुए बी.सी.एल. इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट (BCL Inter School Football Tournament) का समापन आज टी टी नगर स्टेडियम में मेगा फ़ाइनल के साथ हुआ। बालिका वर्ग के फाइनल मैच में आर्मी पब्लिक स्कूल भोपाल ने डी पी एस भोपाल को 2-0 से तो वहीं बालक वर्ग में संस्कार वैली ने सागर पब्लिक स्कूल गांधीनगर को 5-0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा किया।

Advertisment

समापन समारोह के मुख्य अतिथि मणि शंकर शर्मा एडीजी, के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में डा संजय भरद्वाज (द्रोणाचार्य अवार्डी प्रशिक्षक-क्रिकेट), डॉ अलोक मिश्रा (विभागाध्यक्ष शा शिक्षा विभाग, बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय, प्रो संजय बंसल (समूह निदेशक लक्ष्मीपति संस्थान) के साथ डॉ राजेश त्रिपाठी (प्राचार्य-विद्या निकेतन महाविद्यालय), डॉ राजेश मिश्रा (खेल संचालक-मैनिट भोपाल), डॉ बी एस भदौरिया (उप-प्राचार्य-विद्या निकेतन महाविद्यालय), जोन्सी कोसी (विभागाध्यक्ष शारीरिक शिक्षा विभाग कैम्पियन स्कूल भोपाल) आयोजन प्रमुख और भोपाल सिटी लाइव वेलफेयर सोसाइटी के सचिव आनंद शर्मा, समेत स्कूलों के कोच और बच्चे मौजूद रहे।

आपको बता दें कि प्रतियोगिता के प्रथम चरण में शहर के चार जोन में 8 -8 टीमों के मुकाबले करवाए गए। चारों जोन से फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमों के मध्य मेगा मुकाबले 9 से 12 सितंबर तक टी टी नगर स्टेडियम में आयोजित किये गए। इसके साथ ही शहर के आठ विद्यालयों के कन्याओं की टीम का भी स्पर्धा आयोजित की गई। यह जानकारी भोपाल सिटी लाइव के खेल संयोजक विवेक गौड़ ने दी है।

BCL Inter School Football Tournament
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें