BCL Inter School Football Tournament : भोपाल सिटी लाइव वेलफेयर सोसाइटी व बंसल न्यूज़ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रहे बी.सी.एल. इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट जोन 3 व् 4 के सेमीफइनल मुकाबले खेले गए । लक्ष्मीपति संस्थान के फुटबाल मैदान पर खेले गए सेमिफाइनल मुकाबले में जवाहरलाल नेहरू भेल स्कूल ने क्वीन मेरी स्कूल को 3-1 से पराजित किया वही दूसरे सेमीफाइनल में सागर पब्लिक स्कूल ने सेंट पाल स्कूल को 2-0 से पराजित किया। वही आइकोनिक स्कूल में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में शारदा विद्या मंदिर ने डी पी एस भोपाल को 2-0 से व् संस्कार वैली स्कूल ने बिल्लबोंग स्कूल को 2-1 से पराजित कर फ़ाइनल में प्रवेश किया। दोनों खिताबी मुकाबले कल खेले जाएंगे।
प्रतियोगिता के आयोजक आनंद शर्मा ने बताया कि दोनों जोन की सेमीफाइनल खेलने वाली टीमों ने टी टी नगर स्टेडियम में आयोजित होने वाले महामुकाबले में खेलने की पात्रता हासिल कर लिया है। इस अवसर पर खिलाड़ियो के उत्साहवर्धन के लिए प्रतियोगिता के समन्वयक अरविंद गुप्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अंतरराष्ट्रीय कामेंट्रेटर विकास ने किया।