Advertisment

BCL Football Tournament : सागर पब्लिक स्कूल, शारदा विद्या मंदिर और संस्कार वैली स्कूल में होगी खिताबी भिड़ंत

BCL Football Tournament : सागर पब्लिक स्कूल, शारदा विद्या मंदिर और संस्कार वैली स्कूल में होगी खिताबी भिड़ंत BCL Inter School Football Tournament Sagar Public School Sharda Vidya Mandir and Sanskar Valley School will compete vkj

author-image
Bansal News
BCL Football Tournament : सागर पब्लिक स्कूल, शारदा विद्या मंदिर और संस्कार वैली स्कूल में होगी खिताबी भिड़ंत

BCL Inter School Football Tournament : भोपाल सिटी लाइव वेलफेयर सोसाइटी व बंसल न्यूज़ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रहे बी.सी.एल. इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट जोन 3 व् 4 के सेमीफइनल मुकाबले खेले गए । लक्ष्मीपति संस्थान के फुटबाल मैदान पर खेले गए सेमिफाइनल मुकाबले में जवाहरलाल नेहरू भेल स्कूल ने क्वीन मेरी स्कूल को 3-1 से पराजित किया वही दूसरे सेमीफाइनल में सागर पब्लिक स्कूल ने सेंट पाल स्कूल को 2-0 से पराजित किया। वही आइकोनिक स्कूल में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में शारदा विद्या मंदिर ने डी पी एस भोपाल को 2-0 से व् संस्कार वैली स्कूल ने बिल्लबोंग स्कूल को 2-1 से पराजित कर फ़ाइनल में प्रवेश किया। दोनों खिताबी मुकाबले कल खेले जाएंगे।

Advertisment

प्रतियोगिता के आयोजक आनंद शर्मा ने बताया कि दोनों जोन की सेमीफाइनल खेलने वाली टीमों ने टी टी नगर स्टेडियम में आयोजित होने वाले महामुकाबले में खेलने की पात्रता हासिल कर लिया है। इस अवसर पर खिलाड़ियो के उत्साहवर्धन के लिए प्रतियोगिता के समन्वयक अरविंद गुप्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अंतरराष्ट्रीय कामेंट्रेटर विकास ने किया।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें