/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/BCL-Inter-School-Football-Tournament-2-scaled-1.jpg)
भोपाल : भोपाल सिटी लाइव वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में भोपाल शहर में बी.सी.एल. इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता के प्रथम चरण में शहर के चार जोन में 8 -8 टीमों के मुकाबले करवाए गए। चारों जोन से फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमों के मध्य मेगा मुकाबले 9 से 12 सितंबर तक टी टी नगर स्टेडियम में आयोजित किये जाएंगे। इसके साथ ही शहर के आठ विद्यालयों के कन्याओं की टीम का भी स्पर्धा आयोजित की जाएगी।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/09/WhatsApp-Image-2022-09-09-at-1.50.18-PM-859x483.jpeg)
मेगा मुकाबले के उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि सीबीएसई भोपाल की क्षेत्रीय अधिकारी मीनू जोशी, टीटी नगर स्टेडियम मुख्य कार्यपालन अधिकारी केके उपाध्याय ,बिट्टू शर्मा (ए.एस.पी.) मध्य प्रदेश पुलिस, मोनल सिंह जाट असिस्टेंट डायरेक्टर, ब्लड सेफ्टी, हेल्थ डिपार्टमेंट म.प्र. व सिस्टर मारिया, प्राचार्य, सेंटमेरी स्कूल, तुलसी नगर रही। यह जानकारी देते हुए आयोजन प्रमुख और भोपाल सिटी लाइव वेलफेयर सोसाइटी के सचिव आनंद शर्मा ने बताया की स्पर्धा का समापन समारोह 12 सितंबर को आयोजित किया जाएगा।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/09/WhatsApp-Image-2022-09-09-at-1.51.52-PM-744x559.jpeg)
बालक वर्ग का पहला मुकाबला सागर पब्लिक स्कूल गांधी स्कूल और जवाहरलाल नेहरू स्कूल भेल में होगा वही बालिका वर्ग में आर्मी पब्लिक स्कूल और सरदार पटेल स्कूल के बीच खेला जाएगा। यह जानकारी भोपाल सिटी लाइव के खेल संयोजक विवेक गौड़ ने दी है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/09/IMG_20220909_103257-745x559.jpg)
[video width="1920" height="1080" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/09/बाईट-01-मीनू-जोशी-सीबीएसई-अधिकारी-भोपाल.mp4"][/video]
[video width="1920" height="1080" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/09/बाईट-02-आनंद-शर्मा-आयोजक-और-वरिष्ट-अधिवक्ता.mp4"][/video]
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें