bhopal: झीलों की नगरी में भोपाल सिटी लाइव वेलफेयर सोसाइटी और बंसल न्यूज़ के संयुक्त तत्वावधान में बी.सी.एल. इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। बारिश के कारण बाधित हुए 16 अगस्त से प्रस्तावित ज़ोन 4 के मुकाबलों के साथ ही ज़ोन 3 के मुकाबले एक बार फिर 25 अगस्त से शुरू हो गए हैं। जोन चार के मुकाबले आइकोनिक स्कूल के प्रांगण में खेले गए । वहीं जोन तीन के मुकाबले लक्ष्मीपति संस्थान समूह के फ़ुटबाल मैदान पर खेले गए ।
जोन तीन के मैच शुरू होने से पहले लक्ष्मीपति संस्थान के प्रांगण में हुए औपचारिक उद्धाटन समारोह में लक्ष्मीपति समूह के चेयरमैन ओ पी बंसल ने ग्रुप निदेशक संजय बंसल व वेन्यू कोर्डिनेटर अरविन्द गुप्ता के साथ खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में खेल भावना से भाग लेने के लिए आव्हान किया व अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाए दीं।
वहीं जोन चार के मुकाबले आइकोनिक स्कूल के फुटबाल मैदान में शुरू होने से पहले इस स्कूल की प्राचार्या सुमन पुरोहित दास ने भोपाल सिटी लाइव के फाउंडर अधिवक्ता आनंद शर्मा के साथ खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया।
जोन चार के मुकाबले यहां
इस प्रतियोगिता में जोन चार के मुकाबले आइकोनिक स्कूल के प्रांगण में खेले गए जिसमें नीचे दी गई टीमों ने प्रतियोगिता मेें भाग लिया और अपनी विपक्षी टीम को करारी मात देते हुए आने वाले चरण में पहुंचे-
-शारदा विद्या मंदिर ने आइकोनिक स्कूल को 3-2 से हराया
-बिल्लबोंग ने सेंट रेफेलस को 2-0 से हराया
-डी पी एस भोपाल ने ओरायन स्कूल को 6-0 से हराया
-संस्कार वैली ने कार्मल कान्वेंट रतनपुर को 7-0 से हराया
जोन 3 के मुकाबले यहां
इस प्रतियोगिता में जोन तीन के मुकाबले लक्ष्मीपति संस्थान समूह के फ़ुटबाल मैदान पर खेले गए । जिसमें नीचे दी गई टीमों ने प्रतियोगिता मेें भाग लिया और अपनी विपक्षी टीम को करारी मात देते हुए आने वाले चरण में स्थान बनाया-
-क्वीन मेरी ने सेंट थॉमस को 1-0 से हराया
-सागर पब्लिक स्कूल ने विवेकानंद स्कूल को 3-1 से हराया
-जवाहरलाल नेहरू स्कूल ने मोंटफोर्ट को 3-0 हराया
-सेंट पाल स्कूल ने विक्रम स्कूल को 6-4 से हराया
प्रतियोगिता के बारे में
प्रतियोगिता के पहले चरण में भोपाल शहर को चार जोन में बाँट कर प्रत्येक जोन में प्रतियोगिता के प्रथम वर्ष में आठ टीमों को शामिल किया गया है व दूसरे चरण में चारों जोन के प्रथम व द्वितीय स्थान पर आने वाले चारो जोन की आठ टीमों का महामुकाबला व मेगा फाईनल आयोजित किया जाएगा।
पहले दो जोन की प्रतियोगिताए संपन्न हो चुकी है। आंनद शर्मा (अधिवक्ता) सचिव, भोपाल सिटी लाइव वेलफेयर सोसाइटी ने बताया कि तीसरे व् चौथे जोन के फ़ाइनल मुकाबले 27 अगस्त को खेले जाएंगे।
प्रतियोगिता में प्रत्येक मुकाबले में मैन आफ द मैच, प्रत्येक जोन के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, विजेता व उपविजेता को ट्राफी, महा मुकाबले में मैन आफ द मैच, टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, सर्वश्रेष्ठ रक्षक, सर्वश्रेष्ठ आक्रमक खिलाड़ी, सर्वाधिक गोल रोकने वाले गोल रक्षक, बेस्ट स्कोरर, उपविजेता, विजेता ट्राफी के पुरूस्कार से पुरुस्कृत किया जाएगा। यह जानकारी भोपाल सिटी लाइव के खेल व प्रतियोगिता संयोजक विवेक गौड़ ने प्रदान किया।