BCGIL Recruitment 2023: भारतीय सहकारी जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड द्वारा फसल बीमा असिस्टेंट पद को भरने के लिए 940 पदों पर बंपर भर्ती निकाली गई है। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने से पहले BCGIL के वेबसाइट पर जाकर भर्ती के नियम एवं शर्तों को ध्यान से पढ़ें और उसके अनुसार आवेदन करें।
शैक्षणिक योग्यता
BCGIL द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है।
आवेदन शुल्क
आवेदक परीक्षा शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन करेंगे, समान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क 500 रुपया वहीं ओबीसी/ इडब्लूएस/एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए 250 रूपये निर्धारित की गई है।
क्या है उम्र सीमा?
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आयु सीमा की गणना 1 जुलाई 2023 से की जाएगी, उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष वहीं अधिकतम उम्र 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु में छूट केंद्र सरकार द्वारा जारी नियम के अनुसार दी जाएगी। इसके लिए BCGIL के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर पढ़ें।
कब तक करें आवेदन?
भारतीय सहकारी जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड द्वारा फसल बीमा असिस्टेंट पद को भरने के लिए आवेदन 16 जून 2023 से प्रारंभ की गई है जिसकी अंतिम तिथि 1 जुलाई 2023 निर्धारित की गई है।
चयन प्रक्रिया
BCGIL के नियमानुसार आवेदन करने के बाद उम्मीदवार को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। उसके बाद उनको इंटरव्यू की प्रक्रिया से गुजरना होगा फिर आवेदक का दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा और अंत में चयनित उम्मीदवारों की मेरिट सूचि जारी कर दी जाएगी।
ये भी पढ़ें
Karnataka: मंजुनाथ स्वामी मंदिर पहुंचे स्टार खिलाड़ी केएल राहुल, भगवान मंजूनाथ का लिया आशीर्वाद