Advertisment

BCCI Statement On Rohit: टी 20 वर्ल्ड कप के लिए रोहित के हाथ में टीम इंडिया की कमान, BCCI सचिव ने की घोषणा

BCCI Statement On Rohit: BCCI के सचिव जय शाह ने घोषणा आने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए रोहित शर्मा को कप्तान बनाने की घोषणा की है.

author-image
Rahul Sharma
BCCI Statement On Rohit: टी 20 वर्ल्ड कप के लिए रोहित के हाथ में टीम इंडिया की कमान, BCCI सचिव ने की घोषणा

    हाइलाइट्स

  • रोहित शर्मा संभालेंगे वर्ल्ड कप में टीम की कमान

  • विराट कोहली के खेलने पर की जाएगी चर्चा

  • 2022 के बाद से हार्दिक संभाल रहे थे टीम की कमान

Advertisment

BCCI Statement On Rohit:भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने घोषणा आने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए रोहित शर्मा को कप्तान बनाने की घोषणा की है. वहीं टीम के उपकप्तान हार्दिक पांड्या होंगें. बता दें इसी साल जून से टी-20 वर्ल्ड कप शुरू होगा. 

संबंधित खबर: T20 World Cup: इस साल जून में खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप, जानें किस दिन पाकिस्तान से भिड़ेगी टीम इंडिया

   जय शाह को रोहित पर भरोसा

राजकोट में हुए इवेंट में जय शाह ने कहा कि भले ही हम 2023 वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल हारे हों, लेकिन 10 मैच हमने जीते थे. मुझे विश्वास है कि भारत रोहित शर्मा की कप्तानी में बारबाडोस (वेस्टइंडीज) में आयोजित 2024 टी-20 वर्ल्ड कप जरूर जीतेगा. इसी इवेंट में रोहित, हेड कोच राहुल द्रविड और नेशनल टीम के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर भी मौजूद रहे.

Advertisment

   रोहित के टी-20वर्ल्ड कप खेलने पर था संशय

IPL में मुंबई इंडियंस ने रोहित से कप्तानी छीनकर हार्दिक पंड्या को कमान दी थी. इसके बाद कयास लग रहे थे कि रोहित टी-20 वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगे.लेकिन BCCI सचिव ने सभी अटकलों को विराम दे दिया है.

   विराट के खेलने को लेकर मंथन

जय शाह ने इवेंट के दौरान विराट कोहली के टी-20 वर्ल्ड कप में खेलने पर भी बात की. उन्होंने कहा कि विराट कोहली के भारतीय टीम में रोल पर चर्चा करेंगे. फिलहाल वे ब्रेक ले रहे हैं. विराट बिना वजह किसी सीरीज से बाहर होने वाले खिलाड़ी नहीं हैं. उन्होंने ब्रेक लिया है तो जरूर कोई इमरजेंसी होगी.

   टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के से हार्दिक के हाथ में थी कमान

नवंबर 2022 में टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हारकर भारत बाहर हो गया था. इसके बाद से ही टीम की कमान हार्दिक पंड्या संभाल रहे थे. जनवरी में रोहित शर्मा और विराट कोहली को अफगानिस्तान के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज के लिए वापस बुलाया गया. इसके बाद से रोहित और विराट कोहली के 2024 वर्ल्ड कप खेलने की उम्मीद बढ़ीं थीं. 

Advertisment

BCCI "BCCI Chief t20 world cup 2024 BCCI Statement On Rohit Rohit Sharma captain in t20 world cup
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें