/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/ICC-Womens-T20-World-Cup-2024.webp)
ICC Women's T20 World Cup 2024
ICC Womens T20 World Cup 2024: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन इस साल अक्टबूर में बांग्लादेश में होना तय हुआ था। बांग्लादेश के मौजूदा हालात ठीक नहीं होने के कारण इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की आंतरिक सुरक्षा टीम बांग्लादेश में फैली अराजकता पर नजर बनाए हुए है।
पहले से तय शेड्यूल के मुताबिक बांग्लादेश को 3 से 20 अक्टूबर तक महिला टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करनी है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता के चलते भारत में टूर्नामेंट कराने का प्रस्ताव दिया था।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1824066495279743180
BCCI ने ठुकराया ऑफर! (ICC Women's T20 World Cup 2024)
BCCI के सचिव जय शाह ने बताया कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अक्टूबर में होने वाले विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप को भारत में कराने के प्रस्ताव को हमने मना कर दिया है। विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप बांग्लादेश में 3 अक्टूबर से 20 अक्टूबर के बीच खेला जाना है। बांग्लादेश में अभी राजनीतिक अस्थिरता है।
ऐसे में बांग्लादेश में होने वाले विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। इस बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने विकल्प तलाशने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से भारत में कराने का अनुरोध किया था।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Women-T20-World-Cup-schedule-300x189.webp)
ICC जल्द लेगा बड़ा फैसला! (ICC Women's T20 World Cup 2024)
बांग्लादेश में चल रहे प्रदर्शन के कारण महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के आयोजन को लेकर सवाल उठ रहे हैं। यहां की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है और ICC ने भी परिस्थितियों पर करीब से नजर बनाई हुई है। यदि कुछ समय में बांगलादेश के हालातों में सुधार नहीं आता है तो ICC बड़ा फैसला ले सकता है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Women-T20-World-Cup-2024-300x189.webp)
आपको बता दें कि यह टूर्नामेंट 20 अक्टूबर तक 2 मैदानों में खेला जाएगा। इस बीच बांग्लादेश पुरुष टीम के अभ्यास पर भी असर पड़ा था। देश में हो रहे प्रदर्शन के कारण बांग्लादेश टीम तय शेड्यूल से पहले ही पाकिस्तान के लिए रवाना हो चुकी है।
दोनों देशों के बीच दो टेस्ट मैच खेले जाने हैं और यह सीरीज 21 अगस्त को शुरू होगी। पहला बांग्लादेश टीम 17 अगस्त को पाकिस्तान जाने वाली थी, लेकिन अभ्यास विरोध प्रदर्शन और कई विषयों को ध्यान में रखते हुए टीम 5 दिन पहले ही पाकिस्तान चली गई थी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें